विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2021

इन टिप्स के साथ आप चूज़ कर सकते है अपने लिए 'परफेक्ट परफ्यूम'

इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आप अपने लिए एक परफेक्ट परफ्यूम को बेझिझक सिलेक्ट कर सकते हैं.

इन टिप्स के साथ आप चूज़ कर सकते है अपने लिए 'परफेक्ट परफ्यूम'
आप ये टिप्स जरूर करें ट्राई; Image Credit: iStock

जब अपने लिए कुछ चूज़ करने की बात आती है तो आपको यह फ़ैसला बहुत समझदारी, ईमानदारी और फोकस के साथ लेना चाहिए. खासकर जब आप अपने लिए एक परफेक्ट परफ्यूम ख़रीदने जा रहीं हैं तो यह बातें जरूर याद रखें. कोई कहता नहीं हैं मगर एक अनकही-सी टेंशन हर किसी के मन में आती हैं जब परफ्यूम चुनने की बारी आती हैं.आपका फेवरेट फॉर्मूलेशन, एक अच्छी खुशबू, बिना एलर्जी वाले इंग्रीडिएंट्स और बहुत सी टिप्स हैं जो को परफ्यूम खरीदते वक्त मन में रखने चाहिए. परफ्यूम आपके ब्यूटी बॉक्स में जरुर होना चाहिए, क्योंकि यह आपका मूड बिगाड़ भी सकती है और बना भी सकती है. आइए आपको बताते हैं कि आप किन टिप्स की हेल्प से अपने लिए बेस्ट परफ्यूम ख़रीद पाएंगे.

इन प्रोडक्ट्स को चुनें

इस बार इन टिप्स के साथ चुनें अपने लिए परफेक्ट परफ्यूम

1.अपनी पूरी रखें रिसर्च

रिसर्च रखना बहुत जरुरी हैं. सबसे पहले अलग-अलग फ्रेग्नेंस, अलग-अलग तरह के परफ्यूम के बारे में पता करें, हर एक चीज़ की डिटेल होनी बहुत जरुरी है. जैसे आपको फ्रूटी, मस्क और फ्लोरल फ्रेग्नेंस में से आपका फेवरेट कौन-सा होगा, यह आपकी दिनचर्या पर पूरी तरह से डिपेंड करता हैं. आप उस परफ्यूम की खुशबू से अच्छा महसूस करते है या नहीं यह भी जानना बेहद जरुरी हैं. अगर आपको अपने रूटीन के बारे में पता होगा, तो आसानी से कोई भी फ्रेग्नेंस सिलेक्ट कर पाएंगे.

2.नोट्स पर होना चाहिए ध्यान

आपको बता दें कि हर परफ्यूम की अपनी एक नोट होती है. ध्यान से डिटेल को देखने पर ही इस चीज़ का पता चलता हैं. किसी भी परफ्यूम में फ्रूटी, मस्क और फ्लोरल नोट हो सकते हैं. अगर आपको इस फीचर की और डिटेल में जाना हैं तो आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं.

3.ख़रीदने से पहले सैंपल परफ्यूम करें टेस्ट

अपनी कलाई पर परफ्यूम का टेस्‍ट करें, यहां पर स्किन बहुत नाजुक़ होती हैं और फ्रेग्नेंस को यहां पर अच्छे से समझा जा सकता हैं. बिना सैंपल का इस्तेमाल किए परफ्यूम खरीदने से बचें. पहले टेस्‍ट करें फिर ही उस परफ्यूम को ख़रीदें.

15348k6

अपनी फ्रेग्रेंस को चुनें

4.अपनी स्किन को जानना हैं जरुरी

किसी भी परफ्यूम और ब्यूटी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले आपको अपनी स्किन के बारे में पता होना चाहिए. किसी भी अनजाने या जिस परफ्यूम के फॉर्मूलेशन के बारे में आपको जानकारी नहीं हैं, उसे खरीदने से बचें. अगर आपकी स्किन उस फ्रेग्नेंस को एक्‍सेप्‍ट नहीं कर पा रही तो आपको सिर दर्द का सामना करना पड़ सकता है. हमेशा स्किन टाइप के अनुसर परफ्यूम का चयन करें.

To browse more beauty products, click here

Disclaimer: The Swirlster Picks team writes about stuff we think you'll like. Swirlster has affiliate partnerships, so we get a share of the revenue from your purchase.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com