
स्किन में नमी बनाए रखना उसकी केयर का एक अहम हिस्सा है. देखा गया है कि लोग अक्सर फेस, बॉडी और लिप्स की केयर पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन अक्सर वे हाथों की देखभाल में कमी छोड़ देते हैं. अब चाहे खाने के बाद बर्तनों को धोना हो, ऑफिस में कीबोर्ड पर टाइप करना हो या फिर अन्य कामों में उंगलियों व हथेली का अहम रोल रहता है, इसलिए उन्हें बेस्ट केयर बेहद जरूरी है. आज हम उंगलियों व हथेली की केयर से जुड़ी कुछ जानकारी पर बात करने जा रहे हैं. ठंड का मौसम जारी है और इसमें स्किन के अलावा हाथों में भी रूखापन और गंदगी आ जाती है. हाथों में कीटाणुओं का आना भी आम बात है. हाथों की केयर के लिए हैंड क्रीम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि इसमें मौजूद गुण उसे दिनभर नमी देते हैं और हेल्दी भी रखते हैं.
जानें उन 9 हैंड क्रीम के बारे में जो ठंड में आपके हाथों को रखेंगी हेल्दी
1. Neutrogena Norwegian Formula Hand Cream
इस क्रीम में ग्लिसरीन काफी मात्री में उपलब्ध होता है और इसकी मदद से हाथों को लंबे समय तक हाइड्रेट रखा जा सकता है. साथ ही इससे हाथों को बेहतर पोषण भी दिया जा सकता है.
2. Plum Wild Cherries & Kiwi Hand Cream
इस हैंड क्रीम में शीया बटर के अलावा चैरी और कीवी के गुण भी मौजूद हैं. ये क्रीम हाथों में लगाए जाने के तुरंत बाद ओबर्स्व हो जाती है और उन्हें नमी प्रदान करती है. साथ ही ये हथेली व उंगलियों में चिपचिपाहट भी पैदा नहीं करती.
3. Avon Naturals Red Rose & Peach Hand Cream
इस क्रीम को मुख्यत रफ और ड्राई हैंड्स के लिए बनाया गया है. साथ ही ये हाथों से टैनिंग दूर करने में भी सक्षम है.
4. Nivea Glycerin & Beeswax Hand Cream
इस क्रीम में ग्लिसरीन और बीवैक्स जैसे लंबे समय तक चलने वाले मॉइस्चराइजर मौजदू हैं, इसलिए इस क्रीम को अपनी डेली रूटीन की केयर का हिस्सा जरूर बनाएं.
सर्दियों में स्किन से जुड़ी समस्याएं करती हैं परेशान? अपनाएं ये प्रोडक्ट्स मिलेगा फायदा
5. The Face Shop Hand Cream Combo
ये 3 तरह की क्रीम्स का एक कॉम्बो है, जिसमें रोज वॉटर, चैरी ब्लॉसम और ग्रीन टी के गुण शामिल हैं. तीन चीजों के गुण मिले होने के चलते ये हाथों की बेहतर केयर करने के अलावा उन्हें खुशबूदार भी रखती है.
6. The Body Shop Moringa Hand Cream
इस हैंड क्रीम को सीड ऑयल से बनाया गया है और ये जेल फॉर्मूला बेस्ड है, जो हाथों को बेहतर नरिश करता है.
7. WOW Avocado Hand Cream
इस हैंड क्रीम में एवोकाडो ऑयल ही नहीं हयालूरोनिक एसिड, कोकाओ बटर और शीया बटर भी शामिल है. इसके इस्तेमाल से हाथों में रूखापन और गंदगी को साफ किया जा सकता है.
8. Dove Coconut Hand Creme
इस क्रीम में गोले के तेल के अलावा बादाम का दूध भी मिला हुआ है और इस फॉर्मूले के कारण ये हाथों को अंदर से हाइड्रेट करने में सक्षम है.
9. Lotus Organics+ Eternal Comfort Hand Creme
इस हैंड क्रीम को बनाने में क्रैनबेरी के साथ-साथ मिनरल ऑयल और सल्फेट का इस्तेमाल भी किया गया है. इस क्रीम से हाथों की उंगलियों व हथेलियों को बेहतर केयर दी जा सकती है.
अमेजन पर दूसरी हैंड क्रीम खरीदने के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं