
आंखे आपकी खूबसूरती को बयां करती है. अगर किसी की आंखें बड़ी और पलके लंबी हो तो उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. महिलाएं अपनी आंखों की पलकों को लंबा करने के लिए मस्कारा और नकली आईलैशेज का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन आप शायद जानती नहीं होगी कि घरेलू उपाय का इस्तेमाल कर पलकों को लंबा बनाया जा सकता है.पलकें आंखों को धूल, रेत और मलबे से बचाती हैं. आंखों को कई परेशानियों से बचाने के साथ साथ ये आपकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाती है. यदि आप अपनी पलकों को लंबा करना चाहती हैं तो इन घरेलू नुस्खे को जरूर ट्राई करें.
Swirlster आपके लिए नेचुरल लैशेज बढ़ाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स लेकर आया है
लंबी पलकें पाने के लिए आजमाएं ये नेचुरल तरीके
1. अरंडी का तेल
आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में अरंडी का तेल काफी कारगर माना जाता है. हर दिन कैस्टर ऑयल को पलकों पर लगाने से आपकी पलकें घनी होंगी और उन्हें गिरने से भी रोका जा सकेगा. अरंडी के तेल की कुछ बूंदों को नारियल के तेल में मिलाएं और इसे कॉटन की मदद से पलकों पर धीरे से लगाएं. इसे रोज रात को सोने से पहले लगाएं और सुबह धो लें.

2. विटामिन ई तेल
एक विटामिन ई कैप्सूल को तोड़कर तेल निकाल लें. 5-10 मिनट के लिए उंगलियों से हल्के से पलकों की मालिश करें और रोजाना पलकों पर लगाएं. यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करता है और इस प्रकार पलकों को बढ़ाने में भी मदद करता है. आप इसे ब्रश की मदद से भी लगा सकते हैं.

3. नारियल का तेल
पलकों की लंबाई बढ़ाने के लिए नारियल का तेल भी एक अच्छा घरेलू उपाय है. यह नेचुरल तेल बहुत कोमल होता है, जो आंखों के नाजुक क्षेत्र के आसपास इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. नारियल का तेल लगाने के लिए, मस्कारा को नारियल के तेल में डुबोएं और इसे अपनी पलकों पर लगाएं.

4. आंखों की मालिश
जैसे बालों के झड़ने से रोकने के लिए आपको नियमित रूप से अपने स्कैल्प की मालिश करने की आवश्यकता होती है, वैसे ही आंखों की मालिश करने से भी कई फायदे होते हैं. यह ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने में मदद करता है, जो मोटी, लंबी और मजबूत पलकों के लिए जरूरी है.

5. जैतून का तेल
लंबी पलकों के लिए जैतून का तेल भी काफी प्रभावी माना जाता है. यह लैश को खूबसूरत बनाने में मदद करता है. एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल में एक कॉटन को डुबोएं और इसे पलकों पर लगाएं. यह पलकों को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है और साथ ही इसे मजबूत बनाता है. इसकी मदद से पलकों को लंबा और मोटा बनाया जा सकता है.

अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए यहां क्लिक करें
Disclaimer: The Swirlster Picks team writes about stuff we think you'll like. Swirlster has affiliate partnerships, so we get a share of the revenue from your purchase.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं