चेहरे पर मेकअप करते समय सबसे ज़्यादा ज़रूरी है उस पर लगने वाला प्राइमर बेस. आप जिस प्राइमर को अब तक इस्तेमाल करती आईं हैं उसे अब साइड कर दीजिए, क्योंकि आपके परफेक्ट मेकअप लुक के लिए ज़रूरी है कि आप अपनी मेकअप किट में मेकअप प्राइमर ऑयल को शामिल करें. मेकअप प्राइमर ऑयल चेहरे पर एक परफेक्ट बेस तो बनाता ही है साथ ही ये स्किन को मॉइश्चराइज़ और नरीशिंग करने का भी काम करता है. सबसे ज़रूरी बात ये ड्राई स्किन के लिए भी फायदेमंद है. मेकअप प्राइमर ऑयल बहुत ही लाइट फॉर्मूला से मिलकर बना है, जो आपकी स्किन को ग्लोइंग रखने में मदद करता है. मेकअप प्राइमर ऑयल आपके मेकअप करने के तरीके को एकदम बदलकर आपको एक परफेक्ट लुक देगा, तो आइए जानते हैं कि आप अपनी मेकअप कीट में किस तरह के मेकअप प्राइमर ऑयल को शामिल कर सकती हैं.
हेयर केयर में बेस्ट है नींबू का रस, ऐसे बनाएं इसके मास्क
मेकअप से पहले चेहरे को इन मेकअप ऑइल्स से तैयार करें.
आप इन मेकअप प्राइमर ऑयल्स को अपनी मेकअप किट में शामिल कर सकती हैं.
1. Colorbar Cosmetics Perfect Selfie Primer Oil
कलरबार का यह प्राइमर ऑयल एक नरीशिंग और हाइड्रेटिंग फॉर्मूला के साथ आता है, जो चेहरे पर लंबे समय तक टिका रहता है, यह बेहद हल्का पैराबन फ्री और पूरी तरह से वेगन होता है.
2. Pac Studio Finish Oil Primer
यह एक ऑयल बेस्ड प्राइमर है, जो स्किन को हाइड्रेटिंग और नरीशिंग बनाने में मदद करता है. ये स्किन को मॉस्चराइज़्ड रखने में भी हेल्पफुल है.
3. Cal Los Angeles Insta Beam Illuminating Primer Oil
यह प्राइमर ऑयल स्किन को चमकदार बनाता है, साथ ही ये उसमें जल्दी ऑब्ज़र्व होता है. ये काफी हल्का होता है और आपको एक परफेक्ट फीनिश देता है.
4. Vars London Mlio Face Primer Oil
इस प्राइमर ऑयल में जोजोबा और चावल के तेल समेत कई विटामिन शामिल हैं, जो स्किन को अच्छा रखने के काम आता है. साथ ही ये काफी हल्का होता है, जो आपको एक अच्छी फिनिशिंग देता है.
5. Indulgeo Essentials Rose Gold Beauty Makeup Oil
यह मेकअप प्राइमर ऑयल त्वचा को मॉइश्चराइज़्ड और नरीशिंग करता है. इसमें अल्ट्रा-लाइटवेट टेक्सचर भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं