विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2021

ये कॉम्पैक्ट पाउडर देंगे आपके बेस मेकअप को परफेक्ट फिनिश

अगर आप मेकअप की शौकीन है तो इन कॉम्पैक्ट पाउडर के बिना आपकी मेकअप किट अधूरी है. जानें इनके बारे में...

ये कॉम्पैक्ट पाउडर देंगे आपके बेस मेकअप को परफेक्ट फिनिश
इन कॉम्पैक्ट पाउडर्स को चुनें; Image Credit: iStock

हम महंगे-महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स तो खरीद लेते है. मगर सबसे बेसिक प्रोडक्ट यानी कि कॉम्पैक्ट पाउडर खरीदना भूल जाते है. अगर आप भी अपने मेकअप किट में कॉम्पैक्ट पाउडर ऐड करना चाहते है तो आप ये कॉम्पैक्ट पाउडर की खास लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं. पहली बात तो ये कि कॉम्पैक्ट पाउडर उन लोगों के लिए बहुत काम आता है जो कम से कम मेकअप में यकीन रखते हैं. बिना किसी झंझट के, यह आपकी स्किन को इक्वल टोन देता है और चेहरे पर इंस्टेंट शाइन लेकर आता है. कॉम्पैक्ट पाउडर मैट फिनिश देने के लिए बेस्ट माने जाते हैं. यह पोर्स को भी कवर कर लेते है. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो उसे कम ऑयली दिखाने में मदद करता है और अगर ड्राई है तो पोर्स को कवर कर मैट लुक देता है. तो आप अब किसका इंतजार कर रहे हैं? बेदाग फिनिश के लिए ये हाई-रेटेड कॉम्पैक्ट पाउडर की लिस्ट पर डालिए नजर...

इन कॉम्पैक्ट पाउडर को अपने मेकअप किट में ऐड करें:

1. Lakmé Sun Expert Ultra Matte Compact

यह कॉम्पैक्ट UVA और UVB रे से नॉन-स्टिकी, मैट सन-प्रोटेक्शन देता है. यह सनबर्न, काले धब्बे, समय से पहले बूढ़ा होने और स्किन के कालेपन को रोकता है, और एक नरम और नॉन-ग्रीसी टेक्सचर देता है.

2. Maybelline New York Fit Me Matte Compact

यह नार्मल और ऑयली स्किन या कहे हर तरह के स्किन टाइप के लिए बेहतर है, इसकी लॉन्ग-लास्टिंग क्वालिटी एक नेचुरल टच और पोर्स को कवर करने की क्वालिटी आपको फिनिश और शाइन लुक देता है.

3. Colorbar Radiant Compact Powder

यह कॉम्पैक्ट पाउडर मैट फिनिश देता है और अपने टोन को परफेक्ट बनाता है. इसमें कई न्यूट्रिएंट्स भी हैं जो आपकी स्किन पर चमक लाने में हेल्प करते हैं.

4. Faces Canada Matte Compact Powder

यह कॉम्पैक्ट पाउडर विटामिन ई और शिया बटर के साथ आता है और  यह मैटिफाइंग इफेक्ट वाला हल्का वेट वाला पाउडर है. यह टोन को एक जैसा करता है और स्किन को मॉइस्चराइज़ भी करता है.

5. Revlon Colorstay Pressed Compact Powder

यह कॉम्पैक्ट पाउडर 16 घंटे के लंबे समय तक चलने की गारंटी देता है और यही नहीं यह आपको पोरलेस, रेडिएंट और फ्रैश लुक देता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com