Leaf in diabetes : अगर आप अपने शुगर लेवल (Sugar level) को मेंटेन करना चाहते हैं तो फिर दवा के साथ-साथ कुछ घरेलू उपाय (home remedy) भी अपनाइए. होम रेमेडी डायबिटीज (sugar kaise karein control) जैसी गंभीर बीमारी को नियंत्रित करने में काफी हद तक मददगार साबित होती हैं. इस आर्टिकल में 4 औषधि पत्तियों (ayurvedic leafs) के बारे में बताने वाले हैं जिनको रोज सुबह चबाने से शुगर लेवल (sugar kaise control karen) संतुलित रहेगा. तो चलिए जानते हैं.
शुगर कंट्रोल होम रेमेडी
- डिल का पौधा यानी सोआ की पत्तियों का सेवन करना भी ब्लड शुगर (blood sugar) वालों के लिए फायदेमंद होता है. इसको आप घर के गमले में लगा सकती हैं. तो अब से इन पौधों की पत्तियों का सेवन करना शुरू कर दीजिए.
- हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो इंसुलिन पौधे (insulin plants) की पत्ती को एक महीना रोजाना चबाने से शुगर में राहत मिलती है. इसका सेवन आप चूर्ण के रूप में भी कर सकते हैं. बस आपको सूखे पत्तों को पीसकर पाउडर बनाना है. इससे डायबिटीज कंट्रोल में रहती है. इसमें प्रोटीन, टेरपेनोइड्स, फ्लेवोनोइड्स, एंटीऑक्सीडेंट, एस्कॉर्बिक एसिड, आयरन, बी कैरोटीन, कोरोसॉलिक एसिड सहित कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शुगर में रामबाण साबित होते हैं.
- तुलसी की पत्तियां बुखार, दिल से जुड़ी बीमारियां, पेट दर्द, मलेरिया और बैक्टीरियल संक्रमण आदि में बहुत फायदेमंद हैं. तुलसी के औषधीय गुणों में राम तुलसी (rama tulsi benefits) की तुलना में श्याम (shyama tulsi) तुलसी ज्यादा लाभकारी होती है.
- नीम (neam leaves) की पत्तियां भी आपके शुगर लेवल को मेंटेन करेंगी. आपको रोज सुबह इसे चबाना है. इसकी ना सिर्फ पत्ती बल्कि छाल और तना भी बहुत फायदेमंद होता है. बहुत से लोग नीम की दातुन भी करते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं