विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2024

सनस्क्रीन लगाने के बाद चेहरे पर निकल आए पिंपल, जानिए अप्लाई करने का सही तरीका

summer skin care tips : कई बार गलत तरीके से सनस्क्रीन फेस पर अप्लाई करने से पिंपल निकल आते हैं.

सनस्क्रीन लगाने के बाद चेहरे पर निकल आए पिंपल, जानिए अप्लाई करने का सही तरीका
Sunscreen benefits : आपके चेहरे पर एक हेल्दी साइन लाता है, धूप से सुरक्षा देता है

Right way to apply Sunscreen : गर्मियों के मौसम स्किन केयर का सबसे जरूरी हिस्सा है सनस्क्रीन. यह हमारी त्वचा को धूप की तेज किरणों से बचाता है जिससे आपकी स्किन सनबर्न (Sunburn) से बच जाती है. लेकिन कई बार सनस्क्रीन अप्लाई करने से पिंपल निकल आते हैं. ऐसा सनस्क्रीन अप्लाई (application of sunscreen) करने का सही तरीका पता न होने के कारण होता है. ऐसे में आज हम आपको सनस्क्रीन कैसे अप्लाई करते हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं. 

न केमिकल, न कीटनाशक केवल 5 रुपये में बनाये मच्छर भगाने का असरदार नुस्खा

सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका?

सनस्क्रीन खरीदने से पहले अपनी स्किन टाइप का पता होना जरूरी है. वहीं, आप सनस्क्रीन लगाने से पहले अपने फेस को वॉश करिए फिर टोन.इसके बाद फेस पर लाइटवेट सीरम लगाइए और डे क्रीम अप्लाई करें. अंत में आप एसपीएफ 30 (या इससे ऊपर) वाला सनस्क्रीन फेस पर लगाएं. 

चेहरे पर कितना सनस्क्रीन लगाना चाहिए?

आपको अपने चेहरे पर एक चम्मच सनस्क्रीन लगाना चाहिए. यह आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से पूरी तरह बचाने में मदद करेगा. आपको सनस्क्रीन को अपनी गर्दन पर भी लगाना चाहिए.

घुन और कीड़े-मकौड़े कभी नहीं लगेंगे राशन में बस अनाज के डिब्बों में रखिए यह मसाला

सनस्क्रीन लगाने के फायदे

आपके चेहरे पर एक हेल्दी साइन लाता है, धूप से सुरक्षा देता है, आपकी त्वचा को पोषण और हाइड्रेट रखता है और स्किन के टेक्सचर में सुधार करता है. वहीं, सनस्क्रीन अप्लाई करने से एजिंग साइन भी फेस पर नजर नहीं आती है. 

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
करवाचौथ पर अपनी बिछिया को लीजिए बदल, इन लेटेस्ट डिजाइन को खरीदकर दीजिए नया ट्विस्ट
सनस्क्रीन लगाने के बाद चेहरे पर निकल आए पिंपल, जानिए अप्लाई करने का सही तरीका
रोजाना 1 कप ग्रीन टी पीने से आपकी ये 5 बीमारियां हो जाएंगी कम, बस इस तरह से बनाएं
Next Article
रोजाना 1 कप ग्रीन टी पीने से आपकी ये 5 बीमारियां हो जाएंगी कम, बस इस तरह से बनाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com