
आपने अभी तक फेस्टिवल या बाहर घूमने के लिए ही कपड़ों की शॉपिंग की होगी, और रात को पहनने के लिए क्या? इस बात से हर कोई वाकिफ है कि रात की नींद अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा जाता है. इसलिए रात में कुछ भी पहनकर नींद ना खराब करें, बल्कि यहां दिए गए 7 शॉर्ट नाइट सूट को पहन कर सुकून की नींद लें.
Clovia का ये पीच कॉटन टी-शर्ट और शॉर्ट्स सेट. टी-शर्ट पर बना है कपकेक प्रिंट डिज़ाइन.
AV2 कॉटन नाइट सूट में पोल्का डॉट वाला लेपल्ड ब्लाउज़ नाइट सूट और मैचिंग शॉर्ट.
Artemis 100 प्रतिशत कॉटन से बना ये टी-शर्ट और शॉर्ट वाला नाइट सूट.
Zeyo पीस प्रिटेंड शॉर्ट स्लीव टी-शर्ट और नेवी ब्लू शॉर्ट्स.
Zeyo नेवी ब्लू स्लीवलेस टॉप और पिंक शॉर्ट्स.
Snarky Gal लाइट पिंक स्लीव की टी-शर्ट और मैचिंग शॉर्ट.
House Of Huggs लग्ज़री शॉर्ट पजामा कॉटन सेट, हार्ट प्रिंट वाला ये नाइट सूट काफी कंफर्टेबल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं