![सोनम कपूर ने पहनी Bold Blue Dress, तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे WOW सोनम कपूर ने पहनी Bold Blue Dress, तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे WOW](https://c.ndtvimg.com/fptfjni_sonam_625x300_01_September_18.jpg?downsize=773:435)
सोनम कपूर एक बार फिर अपने फैशन और बोल्ड कपड़ों के साथ वापस आ गईं हैं. सोनम ने पहले अपनी शादी, फिर कान फिल्म फेस्टीवल और फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन के लिए फैशन स्टेटमेंट सेट किया उसी तरह अब वो फिर से फैशन एक्सपेरिमेंट करते हुए ट्रेंड सेट कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने हेयरस्टाइल को चेंज करते हुए उन्हें पर्म कराया है. इस नए लुक में सोनम काफी अच्छी भी लग रही हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'द ज़ोया फैक्टर' के लिए इस नए हेयरस्टाइल को अपनाया है. लेकिन सोनम इन दिनों सिर्फ अपन हेयरस्टाइल की वजह से ही सुर्खियों में नहीं हैं बल्कि उनकी बोल्ड कलर च्वॉइस भी लोगों को अट्रैक्ट कर रही है.
सोनम कपूर जैसा कोई नहीं! ये 7 लुक्स हैं सबूत
सोनम ने जियो मामी फिल्म फेस्टिवल के लिए ब्राइट ब्ल्यू ड्रेस पहनी जिसे जॉर्जिया के डिजाइनर Keti Chkhikvadze ने डिजाइन किया था.
![m9d6p2ro](https://c.ndtvimg.com/m9d6p2ro_sonam_625x300_01_September_18.jpg)
फ्रंट फ्लैप और विंटेज फील वाली इस ड्रेस में सोनम काफी चिक लग रही थीं. इस आउटफिट के साथ उन्होंने डोलसे & गबाना के फुटवियर पहने थे.
![bjc1ivio](https://c.ndtvimg.com/bjc1ivio_sonam_625x300_01_September_18.jpg)
![96u3nq6g](https://c.ndtvimg.com/96u3nq6g_sonam_625x300_01_September_18.png)
Sonam Kapoor और Anand Ahuja की इस रोमांटिक तस्वीर को देख, आप भी कहेंगे Cute Couple!
बहरहाल, अब सोनम शूटिंग पर वापस आ गईं हैं और पब्लिक अपीयरेंस भी दे रही हैं. ऐसे में उम्मीद हैं कि हमें उनके बोल्ड और इंटरेस्टिंग फैशन स्टेटमेंट देखने को मिलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं