विज्ञापन

संसद में अब सिर्फ कानून नहीं सेहत भी बनेगी! सांसदों और मेहमानों को मिलेगा हेल्दी फूड, जानें क्या होगा स्पेशल मेन्यू

Parliament canteen menu: अब संसद में सांसदों और वहां आने वाले मेहमानों को सेहतमंद और टेस्टी खाना भी मिलेगा. सांसद और अधिकारी स्वस्थ रहें और ज्यादा अच्छे से काम कर सकें, इसके लिए उन्हें संसद में ही हेल्दी फूड दिया जाएगा.

संसद में अब सिर्फ कानून नहीं सेहत भी बनेगी! सांसदों और मेहमानों को मिलेगा हेल्दी फूड, जानें क्या होगा स्पेशल मेन्यू
क्या-क्या मिलेगा नए मेन्यू में?

Parliament canteen menu: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने सांसदों, अधिकारियों और आगंतुकों की सेहत का ख्याल रखने के लिए एक खास योजना बनाई है. बता दें कि अब संसद में सांसदों और वहां आने वाले मेहमानों को सेहतमंद और टेस्टी खाना भी मिलेगा.  सांसद और अधिकारी स्वस्थ रहें और ज्यादा अच्छे से काम कर सकें, इसके लिए उन्हें संसद में ही हेल्दी फूड दिया जाएगा. इस खाने का मेन्यू लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कहने पर तैयार किया गया है. ओम बिरला का मानना है कि सत्र के दौरान कार्यवाही लंबे समय तक और कई बार देर रात तक चलती है, ऐसे में ये कदम उठाना जरूरी है. 

लौंग और नींबू एक साथ खाने से क्या होता है? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया बस 3 दिन में दिखेगा कमाल का असर, जान लें जबरदस्त फायदे

क्या-क्या मिलेगा नए मेन्यू में?

सुबह का नाश्ता 
  • रागी-बाजरे की इडली और चटनी- 270 कैलोरी
  • ज्वार का उपमा- 206 कैलोरी
  • फाइबर से भरपूर बाजरे की खीर- 161 कैलोरी
  • चना चाट और 
  • मूंग दाल का चीला.
स्नैक्स
  • ज्वार का सलाद- 294 कैलोरी
  • गार्डन फ्रेश सलाद- 113 कैलोरी
  • भुने टमाटर, तुलसी और हर्ब्स के साथ स्पेशल सलाद और 
  • ताजा सब्जियों से बने गर्मागर्म सूप.
मांसाहारी खाने के ऑप्शन
  • ग्रिल्ड चिकन ब्रेस्ट (उबली सब्जियों के साथ)– 157 कैलोरी और
  • ग्रिल्ड फिश- 378 कैलोरी
हेल्दी ड्रिंक्स
  • ग्रीन टी
  • हर्बल लेमन वॉटर
  • मसालों और गुड़ वाला आम पन्ना और 
  • नींबू और मिंट वाला ठंडा पेय.
सेहत के लिए और क्या-क्या किया जा रहा है?

बता दें कि इससे अलग संसद में अब सांसदों के लिए रेगुलर हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाए जा रहे हैं. साथ ही, उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल और सही खाने के बारे में जानकारी भी दी जा रही है. सरकार की ये पहल 'फिट इंडिया मूवमेंट', 'ईट राइट इंडिया', और 'खेलो इंडिया' जैसे अभियानों से भी जुड़ी हुई है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com