विज्ञापन

पिता से बहुत कुछ सीखते हैं बच्चे, ऐसे में पिता की यह एक गलती बिगाड़ सकती है बच्चे का मानसिक स्वास्थ्य, पैरेंटिंग कोच ने दी सलाह

Parenting Tips By Parenting Coach: बच्चे की परवरिश माता-पिता दोनों की ही बराबर जिम्मेदारी होती है. ऐसे में पिता को भी कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है नहीं तो बच्चे का वृद्धि और विकास प्रभावित हो सकता है. 

पिता से बहुत कुछ सीखते हैं बच्चे, ऐसे में पिता की यह एक गलती बिगाड़ सकती है बच्चे का मानसिक स्वास्थ्य, पैरेंटिंग कोच ने दी सलाह
Parenting Mistakes: जाने-अनजाने की गई पिता की एक गलती बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को करती है प्रभावित.

Parenting Tips: बच्चे की परवरिश उसके व्यक्तित्व को निखारती है. बच्चा किस तरह का इंसान बनेगा, बच्चे में कौनसे अच्छे और कौनसे बुरे गुण होंगे या बच्चे की इमोशनल इंटेलिजेंस कैसी होगी यह परवरिश पर कई हद तक निर्भर करता है. बच्चा ना सिर्फ मां बल्कि पिता (Father) से भी बहुत कुछ सीखता है. वहीं, बहुत सी ऐसी बातें होती हैं जो बच्चे को सिखाई नहीं जाती हैं लेकिन बच्चा इन बातों को देखकर अपनी आदतों में शामिल करने लगता है. पिता को खासतौर से बच्चे अपना रोल मॉडल मानते हैं. ऐसे में पिता के ऐसे बहुत से काम हैं जिनसे बच्चे के मन-मस्तिष्क पर अत्यधिक असर पड़ता है. इसी बारे में बता रही हैं पैरेंटिंग कोच (Parenting Coach) रिद्धी देओरा. रिद्धी ने बताया कि पिता को कौनसी चीजें कभी नहीं करनी चाहिए और किन चीजों को करने पर बच्चे की मानसिक सेहत (Mental Health) प्रभावित हो सकती है. ऐसे में यहां जानिए वो कौनसा काम है जो पिता को कभी नहीं करना चाहिए. 

बच्चों के सामने पैरेंट्स को कभी नहीं करने चाहिए ये 5 काम, पैरेंटिंग कोच ने दिए माता-पिता को टिप्स

पिता को कभी नहीं करना चाहिए यह काम 

पैरेंटिंग कोच का कहना है कि अगर आप पिता हैं और चाहते हैं कि आपके बच्चे की मेंटल और सोशल डेवलपमेंट बेहतर हो तो अपनी पत्नी का सम्मान करें, उनकी तारीफ करें, अच्छे से बात करें और अपनी पत्नी को खुश रखें. पत्नी को सपोर्ट करना भी जरूरी है. पैरेंटिंग कोच का कहना है कि जब मां खुश रहती है तो बच्चे भी अच्छा महसूस करते हैं और खुद को सुरक्षित भी समझते हैं. 

अगर पति पत्नी का सम्मान नहीं करते हैं और पत्नी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं तो इसका सीधेतौर पर बच्चों पर प्रभाव पड़ता है. बच्चों की मानसिक सेहत पर असर पड़ता है सो अलग. ऐसे में अगर पत्नी से सही तरह से व्यवहार ना किया जाए तो पिता बच्चे के लिए सही फैमिली एन्वायरमेंट क्रिएट नहीं कर रहे हैं.

इन बातों का भी रखें ध्यान 
  • बच्चों की बेहतर परवरिश (Parenting) के लिए पिता को बच्चों की लाइफ में, पढ़ाई में और रुचियों में हिस्सा लेना जरूरी है. 
  • बच्चों को रोल मॉडल बनें और वो काम ना करें जिनसे बच्चे कुछ गलत सीखें. 
  • बच्चों से कम्यूनिकेशन बेहतर रखें. पिता और बच्चों के बीच कम्यूनिकेशन गैप (Communication Gap) बच्चों की इमोशनल ग्रोथ पर असर डालता है. इसीलिए पिता का बच्चों से बातें करना जरूरी है. 
  • बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. बच्चों के साथ अलग-अलग एक्टिविटीज में हिस्सा लें. 
  • अक्सर ही देखा जाता है कि बच्चे पिता के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करने से कतराते हैं. इसकी वजह पिता का बच्चों से प्यार ना जताना हो सकता है. लेकिन, पिता को भी बच्चों को खुलकर प्यार जताना चाहिए. इससे बच्चे पिता के और करीब आते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com