विज्ञापन

बच्चों के सामने पैरेंट्स को कभी नहीं करने चाहिए ये 5 काम, पैरेंटिंग कोच ने दिए माता-पिता को टिप्स

Parenting Mistakes: पैरेंटिंग कोच से जानिए माता-पिता को बच्चों के सामने क्या-क्या नहीं करना चाहिए, यहां बताए काम बच्चों के सामने करना उनके वृद्धि और विकास के लिए बुरा हो सकता है. 

बच्चों के सामने पैरेंट्स को कभी नहीं करने चाहिए ये 5 काम, पैरेंटिंग कोच ने दिए माता-पिता को टिप्स
Never Do This In Front Of Children: बच्चे के सामने पैरेंट्स को नहीं करने चाहिए कुछ काम. 

Parenting Tips: माता-पिता को बच्चे की परवरिश करते हुए बहुत सी बातों का खास ध्यान देने की जरूरत होती है. छोटी सी गलती भी बच्चे के वृद्धि और विकास पर गहरा प्रभाव डालती है. बच्चा अपने पैरेंट्स को बहुत नॉटिस करता है, पैरेंट्स उसके रोल मॉडल होते हैं और वे उनके नक्शे-कदम पर ही चलता है. ऐसे में अगर पैरेंट्स अपनी बातों पर या फिर अपने एक्शंस का ध्यान नहीं रखेंगे तो बच्चा इन बुरी आदतों को भी जल्दी से कैच कर लेता है और सीख लेता है. पैरेंटिंग कोच (Parenting Coach) रिद्धि देओरा भी इसी बारे में बता रही हैं. पैरेंटिंग कोच ऐसे 5 कामों की बात कर रही हैं जो पैरेंट्स को बच्चों के सामने कभी नहीं करने चाहिए. यहां जान लीजिए कहीं आप भी यह गलती तो नहीं करते. 

गलती करता है बच्चा और बात करना छोड़ देते हैं आप? डॉक्टर ने बताया इस साइलेंट ट्रीटमेंट का बच्चे पर क्या पड़ता है असर 

पैरेंट्स को बच्चों के सामने कौनसे काम नहीं करने चाहिए 

बहस करना 

पैरेंट्स को बच्चों के सामने बहस करने से परहेज करना चाहिए. बच्चे के सामने घर का वातावरण शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए. जिस घर में लड़ाई-झगड़े या बहसबाजी ज्यादा होती है वहां बच्चे खुश नहीं रह पाते और मानसिक तौर पर भी उनपर प्रभाव पड़ता है. 

कमियां गिनाना 

बच्चे के सामने पैरेंट्स को एकदूसरे की गलतियां नहीं गिनानी चाहिए. गलतियां या कमियां गिनवाने पर बच्चे भी पैरेंट्स को सवालिया नजर से देखने लगते हैं. उनके सामने पैरेंट्स की रोल मॉडल वाली छवि खराब होने लगती है. 

इग्नोर करना 

अक्सर ही जब पार्टनर्स एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते हैं या कुछ मसला हो जाता है तो वे एकदूसरे को इग्नोर (Ignore) करने लगते हैं. ये चेंजेस बच्चे को भी दिखाई देते हैं. इसीलिए कोशिश करें कि बच्चे के सामने आप अपने लड़ाई-झगड़ों के बावजूद एकदूसरे को इग्नोर ना करें और चीजों को सामान्य बनाए रख सकें. 

अरुचि व्यक्त करना 

माता-पिता को बच्चे के सामने एक परफेक्ट और हैपी रिलेशनशिप दिखाने की जरूरत होती है. इसके लिए एकदूसरे की पसंद में रुचि दिखाना भी जरूरी होता है. अगर आप ऐसा दिखाएंगे कि एकदूसरे में इंटरेस्टेड ही नहीं हैं तो इसका बुरा प्रभाव बच्चे पर पड़ेगा. 

निजी दिक्कतें डिस्कस करना 

बच्चे के सामने निजी बातें करें या निजी दिक्कतें (Personal Problems) डिस्कस करने से परहेज किया जाना जरूरी है. बच्चे आपके सामने आपकी ही इन बातों को लड़ने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com