
साड़ी हर किसी को कैरी करना काफी पसंद होता है, लेकिन वह कैरी करने में बहुत टाइम और अटेंशन लेती है. लेकिन एक बार जरा निक्की तंबोली के इस लुक को देखिए. निक्की तंबोली को देखकर ऐसा लगता है जैसे साड़ी बांधना और उससे कैरी करना कितना स्टाइलिश और इजी है. निक्की तंबोली का स्टाइल हर किसी को अपना दीवाना बना देता है. यह मैटेलिक साड़ी काफी बोल्ड है, लेकिन अब इस साड़ी ने फैशन की बुक में एंट्री कर ली. लाइम कलर के साथ इस साड़ी में जो शाइन आ रही है, वो इस साड़ी को और भी अट्रैक्टिव बना रही है. उन्होंने प्रिंटेड बिकिनी टॉप स्टाइल ब्लाउज के साथ इस ब्राइट नियोन साड़ी को कैरी किया, जो निक्की तंबोली को काफी सूट कर रहा है. साथ ही खुले बालों के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप लुक रखा, जो इस साड़ी पर पूरी तरह से परफेक्ट लग रहा था.
यह कहना ठीक होगा कि अपनी चॉइस से निक्की तंबोली फेस्टिव सीजन के आउटफिट में बोल्ड और स्टाइलिश लुक डाल रही हैं. वह इस डार्क ग्रीन स्लिट साइड लहंगे और स्ट्रैपी ब्लाउज में भी काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने इस लहंगे के साथ हैवी मल्टी कलर नेकलेस कैरी किया है, जो इस आउटफिट पर पर्फेक्ट्ली मैच कर रहा है.
जबसे रफल साड़ी बानी हैं, वह तब से ही ट्रेंड में हैं. बहुत से सेलिब्रिटी इस ट्रेंड को फॉलो करते हैं लेकिन बात अगर निक्की तंबोली की हो तो आप खुद ही देखिए, कि निक्की तंबोली इस रफल साड़ी में कितनी गॉर्जियस और अट्रैक्टिव लग रही हैं. इस पिंक कलर की रफल साड़ी के साथ उन्होंने शिमरी आईशैडो और न्यूड मेकअप लुक रखा, साथ ही उन्होंने लाइट एक्सेसरीज के साथ अपना यह लुक कम्पलीट किया.
निक्की तंबोली का यह फेस्टिवल फैशन फन और फंकी का फ्यूज़न है, साथ ही वह हर लुक में काफी गॉर्जियस लगती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं