
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef) को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है, और शो के फैंस की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हर एपिसोड के बाद शो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है. फराह खान इस शो के पहले सीजन की होस्ट हैं, जबकि शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना जज के रूप में नजर आते हैं. शो में कई सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स भाग ले रहे हैं, जिनमें कबिता सिंह, आयशा जुल्का, अभिजीत सावंत, अर्चना गौतम, दीपिका कक्कड़, उषा नाडकर्णी और चंदन प्रभाकर जैसे सितारे हैं. इनमें से कबिता, अभिजीत, आयशा जुल्का, चंदन प्रभाकर पहले ही एलिमिनेट हो चुके हैं.
कौन है टॉप 5 मास्टरशेफ?
इन दिनों जो एपिसोड टेलीकास्ट हो रहा है, उसमें तेजस्वी प्रकाश, फैसु, निक्की तंबोली, उषा ताई, गौरव खन्ना और दीपिका कक्कड़ को देखा जा रहा है. लेकिन वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, मिस्टर फैसु और राजीव अदतिया टॉप 5 में पहुंच गए हैं. जबकि इस चर्चा ने जोर पकड़ ली है कि गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सीजन 1 के विजेता बन गए हैं. दरअसल, उन्होंने आखिरी चैलेंज में शेफ रणवीर बरार की खास डिश, 'दक्षिण एक्सप्रेस' में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें यह ट्रॉफी मिली.
निक्की के पोस्ट से फैंस लगाने लगे कयास
आपको बता दें कि शो के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग हो गई है. ग्रैंड फिनाले की शूटिंग के बाद निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट डाला. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "आखिरकार वास्तविकता में वापस आ गई...नकली दुनिया बेकार है". यह पोस्ट देखकर कुछ फैंस ने गेस किया teकि शायद निक्की ने शो नहीं जीता है. एक यूजर ने लिखा कि गौरव खन्ना विजेता बने हैं, जबकि तेजस्वी पहली रनर-अप हैं और निक्की दूसरी रनर-अप. फैंस का यह मानना है कि अगर तेजस्वी यह शो जीतती तो निक्की ऐसा पोस्ट नही करतीं, क्योंकि तेजा उनकी दोस्त हैं. इससे फैंस यह अनुमान लगाने लगे हैं कि गौरव खन्ना शो के विजेता बने हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं