Skin Care: त्वचा की देखभाल के लिए अक्सर ही प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. यहां ऐसी ही एक दाल का जिक्र किया जा रहा है जो स्किन को बेदाग निखार देती है और बेहतर तरीके से एक्सफोलिएट भी करती है. यह दाल है मूंग की दाल. आपने खानपान में अक्सर ही मूंग की दाल (Moong Dal) शामिल की होगी. इस टेस्टी दाल से सेहत को कई फायदे भी मिलते हैं. लेकिन, इस दाल के फायदे केवल सेहत तक ही सीमित नहीं हैं. मूंग की दाल को चेहरे पर लगाने से स्किन को विटामिन ए और सी मिलते हैं और साथ ही स्किन एक्सफोलिएट भी होती है जिससे डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं. यहां जानिए किन-किन तरीकों से मूंग दाल के फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं.
शिकाकाई को इन 3 तरीकों से लगा लिया तो पलट जाएगी बालों की काया, मुलायम जुल्फें पा लेंगी आप
निखरी त्वचा के लिए मूंग दाल के फेस पैक्स | Moong Dal Face Packs For Glowing Skin
बादम के तेल के साथमूंग दाल और बादाम के तेल (Almond Oil) को साथ मिलाकर फेस पैक बनाना बेहद आसान है. ग्लोइंग स्किन के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच मूंग दाल को रातभर पानी में भिगोकर रखें और अगली सुबह पीस लें. इसमें एक चम्मच बादाम का तेल मिलाएं और पेस्ट बना लें. तैयार फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. त्वचा पर निखार आ जाएगा.
दही के साथचेहरे से टैनिंग और दाग-धब्बे हटाने के लिए इस फेस पैक को लगा सकते हैं. मूंग दाल को रातभर भिगोकर रखने के बाद अगली सुबह पीसकर महीन पेस्ट बना लें. इसमें 2 चम्मच दही (Curd) मिलाएं और बस तैयार है आपका फेस पैक. चेहरे पर 10 मिनट लगाए रखें और फिर हल्के हाथ से मलते हुए धो लें. टैनिंग हल्की हो जाएगी.
शहद के साथनिखरी और चमकदार त्वचा के लिए शहद और मूंग दाल के इस फेस पैक को लगाकर देखें. फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच मूंग की दाल को भिगोकर पीसें. इसमें आधा चम्मच शहद और थोड़ा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं. चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.