विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2021

गज़ब का है मिथिला पालकर का एथनिक स्टाइल

अभिनेत्री मिथिला पालकर, श्लोका ख़िलानी के शरारा सेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, मिथिला अपने एथनिक स्टाइल से हर किसी का ध्यान अपनी और खींच रही हैं.

गज़ब का है मिथिला पालकर का एथनिक स्टाइल
मिथिला पालकर का ग्रीन शरारा सेट में अमेज़िंग लुक

'लिटिल थिंग्स' की एक्ट्रेस मिथिला पालकर अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने पूरे एक्टिंग करियर में बहुत सारे सोप ओपेरा किए हैं और कई बार उनकी प्रशंसा की गई है, लेकिन स्टाइलिंग एक ऐसी चीज है जिसमें मिथिला पालकर हाल ही में अपने फैशन सेंस के चलते हर किसी को अपना दीवाना बना रही हैं. श्लोका ख़िलानी द्वारा कराया गया उनका हाल ही का फोटोशूट काबिल-ए-तारीफ है. अभिनेत्री ने डिजाइनर के मीरा कलेक्शन का हरे रंग का शरारा सेट पहना था. शरारा में व्हाइट कलर में लगे गोटा-पट्टी डिज़ाइन ने उनकी लुक को और इम्प्रेसिव बना दिया. उन्होंने इसके साथ ब्रांड डायमंटीना फाइन ज्वैल्स द्वारा डायमंड के आकार के चांदी के झुमके पहने थे. 

मिथिला पालकर को हम आमतौर पर एथनिक वियर में नहीं देखते हैं, लेकिन जब भी हम उन्हें एथनिक वियर में देखते हैं, हमारी नज़रें उनसे हट नहीं पाती. मिथिला पालकर का एक और एथनिक लुक कमाल का है. इसमें वह सिल्वर और गोल्डन शेड्स के मैटेलिक लहंगे में नज़र आ रही हैं. वी-नेक प्लगिंग नेकलाइन और झुमके के साथ उनका लुक अट्रैक्टिव लग रहा है. उन्होंने अपने फ्री फ्लोइंग कर्ली बालों के साथ डार्क मैजेंटा लिपस्टिक चूज़ की है. 

साड़ी मिथिला पालकर का पसंदीदा एथनिक वियर है. इसमें कोई शक नहीं कि मिथिला साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं. हाल ही में उन्होंने हल्के ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी जिस पर गोल्डन बॉर्डर था. उन्होंने इसे एक कलरफुल चोकर के साथ पहना था. नीले रंग की छोटी बिंदी ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया था. वह एक दीवार के पास खड़ी थी, जहां सूरज की किरणों ने उनकी लुक में चार चांद लगा दिए थे. 

मिथिला पालकर का एथनिक लुक वाकई शानदार है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com