विज्ञापन

25 साल पहले अमिताभ बच्चन के हाथ में दिखती थी ये अंगूठी, अब हुई गायब, आपने नोटिस किया चेंज

अमिताभ लंबे समय से यह अंगूठी पहने नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इस अंगूठी को उस वक्त पहना था जब वह मुश्किलों के भंवर में फंसे थे लेकिन सफलता मिलने के बाद उन्होंने कभी भी इसे खुद से दूर नहीं किया.

25 साल पहले अमिताभ बच्चन के हाथ में दिखती थी ये अंगूठी, अब हुई गायब, आपने नोटिस किया चेंज
अमिताभ बच्चन के लिए लकी रहा नीलम
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. इसके लिए अमिताभ बच्चन ने दिन रात मेहनत की और साथ ही साथ किस्मत ने भी उनका साथ दिया. यही वजह है कि बिग बी को जब एक बार अपना लकी चार्म पता चल गया तो उसके बाद उन्होंने उसका साथ नहीं छोड़ा. बिग ने शुरुआत में मिली असफलताओं के बाद बुलंदियों का आसमान चूमा और एक लंबा सफर तय किया. बिग बी के बारे में कहा जाता है कि वह ज्योतिष में काफी यकीन रहा है.

बिग बी ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में  कई स्टार्स हैं जो ज्योतिष शास्त्र में विश्वास रखते हैं. बिग बी इन्हीं कलाकारों में से एक हैं. एस्ट्रोलॉजी में बिग बी का यकीन भी साफ देखने को मिलता है. बॉलीवुड के शहंशाह बिग बी ही नहीं उनका पूरा परिवार ज्योतिष में यकीन रखता है. आपने देखा होगा कि बिग बी अपने हाथ में नीलम रत्न पहने हुए हैं.

अमिताभ लंबे समय से यह अंगूठी पहने नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इस अंगूठी को उस वक्त पहना था जब वह मुश्किलों के भंवर में फंसे थे लेकिन सफलता मिलने के बाद उन्होंने कभी भी इसे खुद से दूर नहीं किया. बिग बी यकीन था कि ये अंगूठा उनके लिए लकी साबित हुई है.नीलम को लेकर ये कहा भी जाता है कि यह पत्तथर जिसे सूट कर जाता है उसके दिन फेर देता है.

इसके अलावा बिग बी एक और टोटके में विश्वास रखते हैं. टोटका यह कि वह कभी भी इंडिया का मैच लाइव नहीं देखते. उन्हें ऐसा लगता है कि जब वे देखते हैं तो इंडिया के विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com