विज्ञापन
This Article is From May 14, 2025

सनी देओल बने हर डायरेक्टर की पहली पसंद, जाट के बाद अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चलेगा ढाई किलो का हाथ

जाट ने बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की स्टार पावर दिखा दी है. जाट की कामयाबी के बाद सनी देओल इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्शन थ्रिलर करते नजर आएंगे.

सनी देओल बने हर डायरेक्टर की पहली पसंद, जाट के बाद अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चलेगा ढाई किलो का हाथ
जाट एक्टर सनी देओल अब ओटीटी पर
नई दिल्ली:

जाट (Jaat) के साथ फैन्स का दिल जीतने वाले सनी देओल (Sunny Deol) अब ओटीटी की दुनिया में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल की लेकर पिपिंगमून डॉट कॉम खास जानकारी दी है. इसकी रिपोर्ट में बताया गया है कि गदर 2 फेम सुपरस्टार सनी देओल की नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ एक हाई-बजट एक्शन थ्रिलर के लिए बातचीत चल रही है. बताया गया है कि यह एक्शन थ्रिलर फिल्म सनी देओल के सिग्नेचर हाई-ऑक्टेन एक्शन हीरो अवतार के अनुरूप होगी.

सनी देओल अब ओटीटी पर

सनी देओल के इस प्रोजेक्ट को लेकर बताया गया है कि उनकी इस फिल्म को सुपर्ण वर्मा प्रोड्यूस करेंगे. इससे पहले वो द फैमिली मैन सीजन 2 और राणा नायडू जैसी सीरीज बना चुके हैं. सनी देओल की इस फिल्म के लिए अभी किसी डायरेक्टर को फाइनल नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि एक ऐसे डायरेक्टर जो नेटफ्लिक्स के साथ भी काम कर चुका है, उसका नाम सबसे आगे चल रहा है. बताया जा रहा है कि सनी देओल लगभग इस प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं. अब बस आखिरी चरण की बातचीत बाकी है. 

सनी देओल की अपकमिंग फिल्में

सनी देओल इस दौर के सबसे व्यस्त एक्टर में से हैं. उनकी फिल्म जाट हाल ही में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन भी किया है. उनकी आने वाली फिल्मों में राजकुमार संतोषी की ऐतिहासिक ड्रामा ‘लाहौर 1947' है. माना जा रहा है कि ये फिल्म 2025 में ही रिलीज हो जाएगी. इसके बाद बॉर्डर 2 है जो 2026 के गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि वे नीतेश तिवारी की रामायण में हनुमान के रोल में दिखेंगे. देखना यह है कि सनी देओल एक बार फिर घायल, दामिनी और गदर जैसे सक्सेस को दोहरा पाते है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com