
ब्यूटी किट में मौजूद स्पंज आपकी लुक को बेस्ट बनाने में काफी काम आता है. मेकअप स्पंज से फाइन लुक पाई जा सकती है. इतना ही नहीं मेकअप स्पंज आपको लाइटवेट टच देने में मदद करते हैं और लुक में चार चांद लगाते हैं. मार्केट में स्पंज की भरमार होने के कारण अकसर लोग स्पंज को चुनने में कन्फ्यूज रहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए उन मेकअप स्पंज की लिस्ट लाए है जिससे आपके मेकअप को एयरब्रश लुक के साथ-साथ फ्लॉलेस टच भी मिलेगा.
स्किनकेयर टिप्स: एक हफ्ते में सनटैन से पाएं छुटकारा
जानें उन 5 स्पंज के बारे में जो आपको देंगे बेस्ट रिजल्ट
Add these amazing makeup sponges to your makeup box right now.
1. Colorbar Blend-Itude Makeup Sponge
कलरबार का यह मेकअप स्पंज एग शेप ब्लेंडर है, जो अकसर मेकअप एप्लिकेशन को आसान करता है. इसका यूज ड्राई और वेट प्रोडक्ट दोनों के साथ किया जा सकता है. यह एक लेटेक्स फ्री स्पंज है.
लेटेक्स फ्री स्पंज
स्पंज की लेटेक्स फ्री बनावट इस्तेमाल के दौरान स्किन पर कोई जलन पैदा नहीं करती.
2. Etsap Makeup Sponges
मार्केट में ये स्पंज तीन के सेट में ही आते हैं और इन्हें वॉश भी करके इनका इस्तेमाल भी बार-बार किया जा सकता है. खास बात है कि इन्हें साफ करना और स्टोर करना आसान होता है.
वॉशेबल स्पंज
इस स्पंज की खासियत है कि इसे लिक्विड या पाउडर मेकअप करने के बाद कई बार वॉश किया जा सकता है.
3. N Dim Makeup Sponge Pack Of 3
यह सेट अलग-अलग शेप में तीन स्पंज के पैक में ही आता है. यह करीब-करीब हर तरह के मेकअप के लिए इस्तेमाल होता है.
अलग-अलग शेप के स्पंज
स्पंज के अलग-अलग शेप आपको चेहरे के हर कोने पर मेकअप अच्छी तरह से ब्लेंड और एक शानदार लुक देने में मदद करेंगे.
4. Kira Makeup Sponge Beauty Blender
इस सॉलिड कलर के मेकअप स्पंज का इस्तेमाल हर तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स को लगाने के लिए होता है. इसे अपनी ब्यूटी किट में जरूर शामिल करें.
एग शेप स्पंज
ये स्पंज एग शेप है और इसलिए इसकी मदद से आंखों के कोनों में भी इससे मेकअप आसानी से किया जा सकता है.
5. C.a.l. Beauty Blender Sponge
इस स्पंज की खासियत है कि ये नॉन-लेटेक्स मेटेरियल बेस्ट प्रोडक्ट है और हर तरह के मेकअप के लिए इसका यूज किया जा सकता है. इसे साफ करना और इस्तेमाल करना बेहद आसान है.
Soft Sponge
सॉफ्ट स्पंज
यह स्पंज बहुत लाइटवेट होता और इस कारण ये मेकअप की एप्लीकेशन में मदद करता है. इस्तेमाल के दौरान पानी में भिगोने पर, इसका साइज बढ़ जाता है और फिर यह बहुत अच्छा इफेक्ट देता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं