विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2019

शादी हो या ऑफिस ये 9 हेयर पिन बालों को स्टाइलिश लुक देने में करेंगी आपकी मदद

हेयर पिन बालों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है.

शादी हो या ऑफिस ये 9 हेयर पिन बालों को स्टाइलिश लुक देने में करेंगी आपकी मदद
हेयर पिन बालों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है

शादियों का सीजन चल रहा है और इसे लेकर काफी तैयारियां भी शुरू हो गई होंगी. लड़कियों ने ड्रेस से लेकर मेकअप तक की शॉपिंग करनी शुरू कर दी होगी. लड़कियां आम तौर पर खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और साथ ही अपने ड्रेस से मैचिंग मेकअप भी करना चाहती हैं. इसके साथ लड़कियां अपने हेयर स्टाइल को लेकर भी काफी कॉन्शियस रहती हैं. ऐसा कई बार होता है कि स्ट्रेस और वर्क लोड के कारण वे अपने बालों पर ध्यान नहीं दे पाती हैं, जिसके वजह से उनके बाल रूखे हो जाते हैं और टूटने भी लगते हैं. अगर आप रूखेपन से छुटकारा और बालों को टूटने से रोकना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सोचने की जरूरत नहीं है. आज हम आपकों कुछ ऐसे हेयर प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी इस समस्या को दूर करने के बाद उनकी खूबसूरती बढ़ाएगा. हम हेयर पिन की बात कर रहे हैं जिसकी मदद से बालों को टूटने से रोका जा सकता है और उन्हें स्टाइलिश लुक भी दी सकती है.

ये भी पढ़ें: ये 9 परफ्यूम महिलाओं के पर्स में जरूर होने चाहिए

हेयर पिन की बात की जाए तो ये ऐसा प्रोडक्ट है, जो बालों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है. ज्यादातर लड़कियां अपने बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए हेयर स्पेशलिस्ट के पास जाती हैं, लेकिन अगर आप घर पर ही अपने बालों को बेहतर लुक देना चाहती हैं, तो ये हेयर पिन इसमें आपकी काफी मदद कर सकती है. हेयर पिन का इस्तेमाल शादी-पार्टी ही नहीं ऑफिस में भी किया जा सकता है.

जानें वो 9 हेयर पिन जो आपके बालों को स्टाइलीश लुक दे सकती हैं!

1. Ayesha Silver Bobby Pins

यह पिन 4 सिल्वर सेटों में आती है जो कि ज्योमेट्रिक शेप की तरह बनाई गई है.

2. Blueberry Tic Tac Clip

यह एक मेटैलिक प्रेस-ऑन क्लिप है जिसमें व्हाइट बीड्स और स्टोन स्टड्स भी हैं.

3. H&M Hair Grips

एच एंड एम स्पार्कली हेयर ग्रिप्स 5 संकीर्ण बॉबी पिंस का एक सेट है जिसे कई तरह के स्पार्कलिंग सेटोन से बनाया गया है.

4. Gold Peacock Comb Pin

गोल्ड पीकॉक कॉम्ब पिन एक गोल्ड की टोंड कंघी है जिसमें नीले फूल, माला और स्टोन हैं. यह आपके बालों की खूबसूरती को बढ़ाने में काफी मदद कर सकती है.

5. Bellofox Bobby Pin

बेलॉफ़ॉक्स बॉबी पिन एक गोल्ड टोंड बॉबी पिन है जो मैचिंग सर्कुलर एम्बेलिशमेंट के साथ आती है.

6. Accessorize Bobby Pins

यह 2 सेट की पिन है जो फ्लोरल बीडेड है.

7. Prita Comb Pin

यह एक गोल्ड टोन्ड कंघी पिन है जिसमें बीड औ स्टोन लगा है.

8. H&M Hair Clips

यह क्लिन 4 सेटों में आती है जो कि कई तरह मेटल और प्लास्टिक का इस्तेमाल कर बनाया गया है.

9. Forever New Hair Pins

यह गोल्ड टोन्ड पिन है जिसमें सफेद स्टोन्स का इस्तेमाल किया गया है.

मिंतरा पर दूसरे हेयर प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: