
अगर आप नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको सैलून में मैनीक्योर से टाइम और पैसा खराब करने की जरूरत नहीं है. आपकी इस कमी को होलोग्राफिक नेल पॉलिश के जरिए पूरा किया जा सकता है. आईए आपको बताते हैं, होलोग्राफिक क्या होता है? यहां पर हम किसी भी तरह के विज्ञान की बात नहीं कर रहे हैं. दरअसल, होलोग्राफिक नेल पॉलिश का एक स्टाइल होता है, जिसे अपनाकर आप नाखूनों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं.
होलोग्राफिक एक तरह मल्टी टोनल नेल पॉलिश होती है, जिसमें नाखूनों को नई चमक देने के गुण मौजूद होते हैं. ये होलो नेल पॉलिश दूसरी नेल पॉलिश की तरह काच की बोतलों में ही आती है और इनके साथ भी ब्रश एप्लीकेटर मौजूद होता है. ये अपनी लाइट रिफ्लेक्टिंग गुण के कारण अन्य नेल पॉलिश से अलग होता है. दिलचस्प बात है कि इसके लिए आपको किसी पार्लर या सैलून जाने की जरूरत नहीं पड़ती है, आप घर में होलोग्राफिक मैनीक्योर करके अपने नाखूनों को नई खूबसूरती प्रदान कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसी 10 होलोग्राफिक नेल पॉलिश के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके नाखूनों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: ये 10 नए ब्यूटी प्रोडक्टस जिसे आप जरूर करें इस्तेमाल
ये सभी 10 होलोग्राफिक नेल पॉलिश अमेजन पर खरीदी जा सकती है
1. ILNP Purple Plasma
ILNP Purple Plasma Holographic Nail Polish में पर्पल टोन मौजूद है, जिसे लगाने के बाद नाखूनों पर शाइन आ जाती है. इसकी इलेक्ट्रिक पर्पल टोन में वेगन फॉर्मूला मौजूद होता है.
2. ILNP Neon Rosebud
ILNP Neon Rosebud Holographic Nail Polish has फ्यूशिया, ग्रीन और गोल्ड अल्ट्रा क्रोम कलर शिफ्टिंग फ्लेक्स हैं.
3. Cirque Colour Dusky Skies
Cirque Colour Dusky Skies Holographic Nail Polish में ब्लू और परपल शेड मौजूद है, जिसकी मदद से नाखूनों को नई खूबसूरती दी जा सकती है.
4. Cirque Colour Velvetine
Cirque Colour Velvetine Holographic Nail Polish में नॉन टॉक्सिक फॉर्मूला मौजूद होता है, जो नाखूनों पर चिपचिप नहीं आने देता. ये ब्लू टोन और ग्रे शेड में उपलब्ध है.
5. ILNP Walking Home
Cirque Colour Velvetine Holographic Nail Polish में नॉन टॉक्सिक फॉर्मूला मौजूद होता है, जो नाखूनों पर चिपचिप आने नहीं देता. ये ब्लू टोन और ग्रे शेड में उपलब्ध है.
6. ILNP Birefringence
ILNP Birefringence Holographic Nail Polish नीले, बैंगनी, लाल, पीले और हरे रंग को जोड़कर बनाई गई है और इस कारण ये अल्ट्रा क्रोम पॉलिश को बदली है.
7. Nykaa Unicorn Potion Nail Enamel
Nykaa Unicorn Potion Nail Enamel गोल्ड शेड में मिलने वाली इस नेल पॉलिश में पर्ल के गुण भी मौजूद होते हैं.
8. Color Club Harp On It
Color Club Harp On It Holographic Nail Polish एक सिल्वर टोन नेल पॉलिश है, इसमें भी वेगन फॉर्मूला मौजूद होता है.
9. Orly Silver Holo Chunky Glitter
Orly Silver Holo Chunky Glitter Nail Polish में ग्लीटर मौजूद होता है, जिसे लगाने के बाद नाखूनों को नई चमक दी जा सकती है.
10. Lakme Color Crush Nailart
Lakme Color Crush Nailart एक ब्लू और पर्पल शेड वाली नेल पॉली है, जिससे नाखूनों को पलभर में खूबसूरत बनाया जा सकता है.
दूसरी होलोग्राफिक नेल पॉलिश को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं