विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2018

इन 3 चीज़ों के बिना किसी भी काम में नहीं मिलती सफलता

आपके हिसाब से सफल होने के लिए क्या चाहिए? सोचिए और खुद को चेक कीजिए कि क्या वो सभी चीज़ें आपमें हैं!

इन 3 चीज़ों के बिना किसी भी काम में नहीं मिलती सफलता
Successful बनने के लिए चाहिए सिर्फ ये 3 चीज़ें
नई दिल्ली: आपके हिसाब से सफल होने के लिए क्या चाहिए? सोचिए और खुद को चेक कीजिए कि क्या वो सभी चीज़ें आपमें हैं! आप सफलता या सक्सेस तो पाना चाहते हैं लेकिन उसके लिए ज़रूरी चीज़ें आपके पास नही हैं. या आपको पता ही नही है कि क्या वो चीज़ें हैं जो आपको आपके सपने तक पहुंचा सकती है. आज आपको उन 3 चीज़ों के बारे में बता रहे हैं जिसके बिना कोई भी अपना सपना पूरा नही कर सकता है. चाहे आपके पास ढेरों पैसा हो, फिर भी इन 3 चीज़ों का होना बेहद जरूरी है. 

घर के साथ कुछ इस तरह संवारें करियर, यहां है ऑप्‍शन्‍स

करेज
सक्सेस के लिए सबसे पहली चीज़ जो चाहिए वो है करेज़ या हौसला. अगर ये चीज़ आपके पास है तो यकीन मानिए आपके लिए रास्ते खुद ब खुद खुल जाएंगे. आपका दिमाग ही आपको आपके सपने तक ले जाएगा.
 
courage

विज़न
करेज के बाद जो चीज़ सबसे ज़रूरी है वो है विज़न. आपको पता होना चाहिए कि अपने करियर को सफल बनाने या अपना सपना पूरा कैसे करना है. करेज आपको रास्ते दिखाएगा तो विज़न आपको सही रास्ता चुनने में मदद करेगा.
10 साल से मुकेश अंबानी की नहीं बढ़ी सैलरी, अभी भी मिलते हैं इतने​
 
vision

ट्रस्ट
करेज और विज़न के बाद सबसे ज़रूरी है ट्रस्ट, अपने आप पर भरोसा. अगर ये नही है तो करेज और विज़न भी आपको सफलता नहीं दिला सकते. खुद पर भरोसा न सिर्फ सही विज़न चुनने में मदद करता है बल्कि कई बार डिसिजन गलत हो भी जाए तो ये आपको हिम्मत देता है.
 
trust



All the Best

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com