विज्ञापन
This Article is From May 07, 2025

CG Board Topper Success Story: ब्लड कैंसर से लड़कर जीत चुकी हैं 10वीं टॉपर इशिका बाला, दो बार नहीं दे पाईं परीक्षा, अब 99.16 प्रतिशत लाकर रचा इतिहास

CG Board Topper Success Story: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. 10वीं में 99.16 प्रतिशत नंबर लाकर इशिका ने टॉप किया है.

CG Board Topper Success Story: ब्लड कैंसर से लड़कर जीत चुकी हैं 10वीं टॉपर इशिका बाला, दो बार नहीं दे पाईं परीक्षा, अब 99.16 प्रतिशत लाकर रचा इतिहास
नई दिल्ली:

CG Board Result 2025 Topper list: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी है. 10वीं की परीक्षा में इशिका बाला ने टॉप किया है. इशिका ने 99.16 प्रतिशत नंबर किया है. इशिका, कोयलीबेड़ा इलाके को गोण्डाहुर की रहने वाली हैं और पिछले दो साल से ब्लड कैंसर से जंग लड़ रही है. पिछले साल कैंसर की वजह से वह परीक्षा नहीं दे सकी थी. इशिका के पिता किसान है. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पढ़ाई से लगाव इतना है कि उन्होंने खूब पढ़ाई की और टॉप किया. इशिका की कहानी हर स्टूडेंट्स के लिए एक प्रेरणा है जो अपने करियर को लेकर परेशान रहते हैं.

आईएएस बनना चाहती हैं इशिका 

इशिका ने कहा, "मैं इंजीनियरिंग करना चाहती हूं और अगली क्लास में मैथ लेकर पढ़ना चाहती हूं. फिर मैं यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करूंगी क्योंकि मेरा सपना आईएएस अधिकारी बनने का है. अपने इलाज के दौरान, इशिका ने अपनी महत्वाकांक्षा को पीछे नहीं आने दिया और पूरे दृढ़ संकल्प के साथ अपनी शैक्षणिक यात्रा जारी रखी.

डॉक्टरों ने बताया कि इशिका का कैंसर ठीक हो चुका है

उन्होंने कहा, "कई बार मुझे लगा कि मैं आगे नहीं पढ़ पाऊंगी. लेकिन मैंने हार नहीं मानी क्योंकि मुझे खुद पर भरोसा था. खुद पर भरोसा होना जरूरी है." उसके किसान पिता शंकर बाला ने कहा कि उसका नवा रायपुर के बाल्को मेडिकल सेंटर में इलाज हुआ और हाल ही में उसे कैंसर से मुक्त घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि उसे दोबारा कैंसर न हो, इसके लिए अगले 2-3 साल तक नियमित जांच करानी होगी. उन्होंने कहा कि इशिका उनके पांच बच्चों में तीसरी है.

गर्वित पिता ने कहा, "उसने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और साहस से कैंसर को हराया. पूरे परिवार ने उसके इलाज के दौरान उसकी देखभाल की और उसे पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उसकी दृढ़ता रंग लाई और उसने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया."सीमित साधन होने के बावजूद, शंकर ने कहा कि वह अपने सभी बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षा सुनिश्चित करेंगे ताकि वे सफल करियर बना सकें.
 

इतने प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए सीजी बोर्ड परीक्षा में पास

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत 81. 87 प्रतिशत रहा. वहीं 10वीं में 81.87 प्रतिशत रहा है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत और लड़कों का 78.07 रहा. इस साल हायर सेकेंडरी परीक्षा पास करने वाले छात्रों की कुल संख्या 1 लाख 94 हजार 906 है.  

रैंक 1-अखिल सेन 98.20 प्रतिशत नंबर हासिल किए 

रैंक 2- श्रुति मंगतानी 97.40 प्रतिसत नंबर 

रैंक -3 वैशाली साहू 97.20 प्रतिसत नंबर 

रैंक -4 हिमेश यादव 97.00 प्रतिसत नंबर 

रैंक -4 लुभी साहू 97.00 प्रतिसत नंबर 

रैंक -5 निशा एक्का 96.80 प्रतिसत नंबर 

रैंक -6 पल्लवी वर्मा 96.60 प्रतिसत नंबर 

रैंक -6 कृतिका यादव 96.60 प्रतिसत नंबर 

रैंक -7 धनेश्वरी यादव 96.40 प्रतिसत नंबर 

रैंक -7 रुचिका साहू 96.40 प्रतिसत नंबर 

रैंक -8 तरंग अग्रवाल 96.20 प्रतिसत नंबर 

रैंक -8 सौम्या अग्रवाल 96.20 प्रतिसत नंबर 

रैंक -9 कृति यादव 96.00 प्रतिसत नंबर 

रैंक -9 कृष्ण कुमार पंजवानी 96.00 प्रतिसत नंबर 

रैंक -9 रुचि कल्याणी 96.00 प्रतिसत नंबर 

रैंक -9 खुशी देवांगन 96.00 प्रतिसत नंबर 

रैंक - 10 ग्रेसी साहू 95.80 प्रतिसत नंबर 

रैंक -10 ऋतु साहू 95.80 प्रतिसत नंबर 

रैंक -10 भूमिका देवांगन 95.80 प्रतिसत नंबर 
 

ये भी पढ़ें-CG Board Result 2025 Topper: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में इशिका बाला और 12वीं में अखिल सेन ने किया टॉप


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com