
ठंड के दौरान हर प्रकार की त्वचा पर सबसे आम समस्या जो देखने को मिलती है वह है ड्राईनेस. ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोग स्किन पर कसाव और धब्बों का अनुभव करने लगते हैं. जो लोग सर्दियों में स्किन प्रोब्लमस का सामना करते हैं, वह जानते हैं कि कभी-कभी, यहां तक कि उनके सामान्य मॉइस्चराइज़र भी उन्हें ड्राइनेस का शिकार बना देते हैं. आपकी औसत मॉइश्चराइज़र की तुलना में पेश हैं ऐसी 8 फेस क्रीम जो ड्राईनेस से आपको छूटकारा दिला सकती हैं.
नेल पेंट के ये 8 पिंक शेड, देंगे आपको ट्रेंडी लुक
सर्दियों में ड्राई स्किन की देखभाल के लिए ये हैं 8 पौष्टिक फेस क्रीम
ठंड के दौरान, इन 8 फेस क्रीम को अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें
1. Olay Moisturising Cream
Olay Moisturising Cream नॉर्मल से कॉम्बिनेशन स्किन के लिए आदर्श है और इसमें विटनियाकिन होता है जो चेहरे पर उम्र बढ़ने के 7 संकेतों से लड़ने में मदद करता है.
2. VLCC Liquorice Cold Cream
The VLCC Liquorice Cold Cream ब्लड सर्कुलेशन को प्रोत्साहित करने और चेहरे को उज्ज्वल दिखाने के लिए कोबरा केसर सहित आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का मिश्रण है.
शाइनी और मॉइश्चराइज्ड स्किन के लिए ये हैं 8 बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट
3. Lakme Peach Milk Soft Creme
The Lakme Peach Milk Soft Creme में सॉफ्ट क्रीम फॉर्मूला है. जो आडू और दूध से तैयार की गई है और लंबे समय से चले आ रहे हाइड्रेशन को रोकने के लिए 24H मॉइश्चर के साथ बनाई गई है.
4. Avon Naturals Cold Cream
The Avon Naturals Cold Cream बादाम के तेल से बनी है, जो स्किन को 24 घंटे पोषण देता है.
5. Nivea Creme
सर्दियों आने पर Nivea Creme कई वार्डरोम में नजर आने लगती है. यह बहुउद्देशीय क्रीम सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल की जा सकती है और धीरे-धीरे चेहरे और शरीर को आसानी से मॉइस्चराइज करती है.
अपनी स्किन को इन 9 फेसवॉश, मास्क और स्क्रब से करें डिटॉक्स
6. Khadi Herbal Cold Cream
The Khadi Herbal Cold Cream में शिया बटर और एलोवेरा के गुणा शामिल होते हैं. यह आपको नॉन-ऑयली मॉइश्चराइजर देने और ड्राईनेस को दूर करने का काम करती है.
7. Nivea Light Moisturising Cream
The Nivea Light Moisturising Cream आपको लाइट और नॉन ग्रेसी महसूस कराती है, इसमें विटामिन ई और जोजोबा तेल मिलाया गया है.
8. Pond's Face Cream
The Pond's Face Cream शहद के गुण और मिल्क प्रोटीन से तैयार की गई है. यह स्किन को प्रोटेक्ट करने, मॉइश्चर और ग्लो देने का काम करती है.
अमेजन से और स्किन केयर प्रोडक्ट्स के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं