
जब फैशन की बात आती है, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने पहनावे में अपना पर्सनल टच ऐड करना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस को हमेशा से ही अपने सार्टोरियल चॉइस में रेट्रो टच ऐड करने के लिए जाना जाता है. एथनिक वियर हो, हाई एंड वेस्टर्न या सिंपल स्ट्रीट स्टाइल लुक, जान्हवी बखूबी जानती हैं कि हर लुक को कैसे कैरी करना है. इस बार एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं. शेयर की गई तस्वीरों में जान्हवी कपूर क्रॉप टॉप में नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने डेनिम जींस के साथ एक चिक आइवरी क्रॉप टॉप पेयर किया. इस लो-ड्यूटी चिक ड्रेस को पहने फैशनिस्टा हमें बिल्कुल समर वाइब्स दे रही हैं. काजल से भरी आंखें और खुले हुए नेचुरल बाल ड्रेस और लुक को पूरी तरह कम्पलीट कर रहे हैं. जान्हवी कपूर का क्रॉप टॉप स्टाइल आपके समर फैशन का हिस्सा हो सकता है.
ब्लैक पहनावा हमेशा से एक सेफ फैशन एस्केप रहा है और जान्हवी कपूर इस बात का सबूत हैं कि हमें एक शानदार स्टेटमेंट बनाने के लिए एक चिक ब्लैक स्लिप ड्रेस की जरूरत है. एक खूबसूरत ब्लैक स्लिप ड्रेस पहने हुए एक्ट्रेस बिल्कुल स्टनिंग लग रही थी. हमें बहुत अच्छा लगा जैसे उन्होंने नेचुरल मेकअप लुक और मेसी बन हेयरस्टाइल रखा.
जाह्नवी का फैशन स्टाइल हमेशा से ही क्लासिक रहा है और इस बार एक्ट्रेस मोनोक्रोम लुक में नजर आ रही हैं. एक चिक ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने हुए एक्ट्रेस हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं. उन्होंने कॉमलिमेंटिंग मेकअप और खुले सुन्दर बालों के साथ अपने ग्लैम लुक को चार चांद लगा दिए.
जाह्नवी कपूर एक सेक्विन ब्लैक पैंट सूट में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. एक डीवा की तरह एक्ट्रेस को एक खूबसूरत पैंट सूट स्टाइल में देखा गया, जिसमें ब्लेज़र, और चिक पैंट थी. उन्होंने मिनिमल ग्लैम मेकअप लुक के साथ बाल खुले रखे हुए थे. उन्होंने ब्लैक पीप टोज़ की एक चिक पेयर के साथ लुक को कम्पलीट किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं