विज्ञापन

Mother's Day 2025: होम डेकोर आइटम हो सकते हैं मदर्स डे के परफेक्‍ट गिफ्ट, मां को दे सकते हैं स्‍पेशल अहसास

फ्रेगरेंस वाली कैंडल से लेकर कुशन तक, इस मदर्स डे पर मां को ऐसे गिफ्ट देते हैं, जिन्हें मां रिडिंग स्‍पेस, मंदिर, डाइनिंग जैसे एरिया में रखा सकती हैं.

Mother's Day 2025: होम डेकोर आइटम हो सकते हैं मदर्स डे के परफेक्‍ट गिफ्ट, मां को दे सकते हैं स्‍पेशल अहसास
मदर्स डे के लिए होम डेकोर गिफ्ट हैं परफेक्‍ट च्‍वाइस

Mother's Day उन महिलाओं को सलाम करने के लिए मनाया जाता है, जिन्‍होंने निस्वार्थ भाव से देखभाल, पोषण, समर्थन और प्यार के जरिए हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाई है. माताएं घर में ऐसा माहौल बनाती हैं जिसमें आपकी केयर और कर्म्‍फट पर खास ध्‍यान दिया जाता है. उनका प्‍यार मकान को घर बनाता है और हर पल को यादगार बना देता है. ज्‍यादातर माताओं के लिए, उनका घर एक प्रावइेट एरिया होता है, जहां का हर हिस्‍सा अलग कहानी बयां करता है. ऐसे में क्‍यों न इस बार घर के लिए मां को सुंदर डेकोरेशन पीस गिफ्ट के तौर पर दिए जाएं, जिनका इस्‍तेमाल वह घर में अपनी फेवरेट जगह को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए कर सकती हैं. फ्रेगरेंस वाली कैंडल से लेकर कुशन तक, इस मदर्स डे पर मां को ऐसे गिफ्ट देते हैं, जिन्हें मां रिडिंग स्‍पेस, मंदिर, डाइनिंग जैसे एरिया में रखा सकती हैं.
 

मदर्स डे के लिए होम डेकोर गिफ्ट हैं परफेक्‍ट च्‍वाइस

मदर्स डे के लिए होम डेकोर गिफ्ट हैं परफेक्‍ट च्‍वाइस; Photo Credit: Pexels

Mother's Day 2025 : इस मदर्स डे बोरिंग गिफ्ट से बनाएं दूरी, इन क्रिएटिव ऑप्‍शन से मां को फील कराएं स्‍पेशल

Mother's Day के अनोखे गिफ्टस

होम डेकोरेशन आइटम सिर्फ घर को नया रूप नहीं देते, बल्कि ये मां की पर्सनल च्‍वाइस और यादों को संजोने का एक बेहद खूबसूरत तरीका भी बन सकते हैं. हर मां अपने घर को सजाने में खूब मेहनत करती है, कभी बेड की सेटिंग चेंज करती हैं, तो कभी मिक्‍स एंड मैच करके कुशन कवर के जरिए घर को नया लुक देती हैं. दरअसल घर वह जगह होती है, जहां हम अपने परिवार के साथ यादगार पल बिताते हैं. डेकोर गिफ्ट मां के घर को निखार सकता है और उनकी डेली लाइफ को स्‍पेशल बना सकता है.

घर के इंटीरियर पर हर मां की पसंद अलग-अलग होती है. कुछ को बोहो-इंस्पायर्ड स्पेस पसंद आते हैं, वहीं, कुछ माताएं मॉडर्न और एलिगेंट सेटअप को अपनाती हैं. होम डेकोर गिफ्ट मां की पसंद को अपनाने और उन्हें अपने घर को और सुंदर बनाने का अवसर देने में मदद करता है.

अगर आप मां के साथ बिताए गए खूबसूरत पलों को हमेशा की तरह संजोकर रखना चाहते हैं, तो उन्‍हें परसोनलाइज़्ड वॉल आर्ट और फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं. एम्‍ब्रायडरी वाले कुशन, ट्रेंडी वॉल पेंटिंग मां के इमोशन को बखूबी बयां कर सकते हैं. कुशन और सॉफ्ट थ्रो ब्लैंकेट मां के फेवरेट कॉर्नर को और कंर्फटेबल बना सकते हैं.

मदर्स डे के लिए होम डेकोर गिफ्ट हैं परफेक्‍ट च्‍वाइस

मदर्स डे के लिए होम डेकोर गिफ्ट हैं परफेक्‍ट च्‍वाइस; Photo Credit: Pexels

इसके अलावा, यादों को ट्रेडिशनल फोटो फ्रेम में कैद करके, घर की एक दीवार को मां के नाम किया जा सकता है. इसके अलावा, हाथ से कढ़ाई किए तकिए भी हमेशा पसंद किए जाते हैं.

मां की फेवरेट रॉकिंग चेयर पर कंर्फटेबल, सॉफ्ट तकिए रखकर आप उसे नया रूप दे सकते हैं.

मां के लिए सही होम डेकोर गिफ्ट सेलेक्‍ट करते समय उनकी पसंद को अनदेखा न करें. सबसे पहले ये जानने और समझने की कोशिश करें, कि उन्‍हें क्‍या पसंद है. हर मां अलग होती है, कुछ को सिंपल स्‍टाइल पसंद आता है, वहीं कुछ एलिगेंट और क्‍लासी डेकोरेशन पीस पसंद करती हैं. ऐसे में मां की पसंद को जानकार आप बेहतर गिफ्ट ऑर्डर कर सकते हैं.
 

उनके स्‍टाइल को समझें

अगर घर मार्डन है, तो वहां के अट्रेक्टिव डिजाइन, मेटल डेकोरेशन या मोनोक्रोम सजावट पर ध्‍यान दें. वहीं, अगर मां को ट्रेडिशनल सेटिंग पसंद है, तो हैंडमेड डेकोरेशन, सॉफ्ट फ्लावर या कुशन और थ्रो सेलेक्‍ट कर सकते हैं. गिफ्ट को घर के मौजूदा स्‍टाइल से मैच करते हुए लेने से, ये घर में अलग-थलग नजर नहीं आते.

मदर्स डे के लिए होम डेकोर गिफ्ट हैं परफेक्‍ट च्‍वाइस

मदर्स डे के लिए होम डेकोर गिफ्ट हैं परफेक्‍ट च्‍वाइस; Photo Credit: Pexels

क्‍वालिटी पर ध्‍यान दें
 

एक अच्छा होम डेकोर गिफ्टन केवल दिखने में सुंदर होना चाहिए, बल्कि ड्यूरेबल भी दिखना चाहिए और क्‍वालिटी मटेरियल से बना होना चाहिए. कुशन सॉफ्ट लेकिन अच्छी तरह से सिले होने चाहिए, कैंडल में लंबे समय तक चलने वाली खुशबू होनी चाहिए, और डेकोरेशन पीस पर किया गया वर्क क्‍लीन होना चाहिए.

एक अच्छा होम डेकोर गिफ्टन केवल दिखने में सुंदर होना चाहिए, बल्कि ड्यूरेबल भी दिखना चाहिए और क्‍वालिटी मटेरियल से बना होना चाहिए. कुशन सॉफ्ट लेकिन अच्छी तरह से सिले होने चाहिए, कैंडल में लंबे समय तक चलने वाली खुशबू होनी चाहिए, और डेकोरेशन पीस पर किया गया वर्क क्‍लीन होना चाहिए.

अगर घर में बेज, क्रीम या सॉफ़्ट ग्रे जैसे कलर किए हुए हैं, तो ऐसी डेकोरेशन करें, जो लाइट कलर्स पर बेस हो. आप पेस्टल, गोल्ड एक्सेंट या वुडन कलर सेलेक्‍ट कर सकते हैं. ज्वेल-टोन्ड कुशन या बोल्ड-पैटर्न वाले थ्रो हर घर को नया रूप देते हैं, और मदर्स डे जैसे इवेंट पर परफेक्‍ट बैठते हैं.

 ये हो सकते हैं मदर्स डे के बेस्‍ट गिफ्ट


Products Related To This Article 


1. Art Street White & Green Textured Aloe Vera Artificial Plant 
2. MARKET99 Pink Engraved Floral Patterned Ceramic Vase
3. Art Street Red & Green 6 Pieces Woman Painting 
4. SOUL & SCENTS Autumn Soul Fragrance Reed Diffuser 
5. Art Street Orange & Green 2 Pieces Gladiolus Artificial Flowers
6. BELLA TRUE Yellow Textured Round Cotton Pouffes 
7. haus & kinder Beige & Multicoloured Cushion Covers
8. Myntra Elegant Homes White & Green 5 Pcs Cushion Covers

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


सुंदरता मायने रखती है, लेकिन Mother's Day 2025 के लिए एक बढ़िया होम डेकोर गिफ्ट मां की पसंद को ध्‍यान में रखकर ही सेलेक्‍ट करना चाहिए. इस बारे में सोचें कि वह गिफ्ट का यूज कैसे करेगी, क्या वह घर में शांत माहौल में खाना पकाने का लुत्‍फ लेंगी, या फ्रेगरेंस कैंडल को जलाकर आराम से बुक पढ़ेंगी. तो अब इंतजार न करें, तुरंत Myntra से ऑर्डर करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com