
जब जान्हवी कपूर मालदीव जाती हैं, तो वह यहां की हर तस्वीर को पोस्ट करती हैं. स्विमसूट से लेकर जान्हवी की सन बाथ तक की हर तस्वीर उनके मालदीव वेकेशन को और खास बना देती है. वहीं वेकेशन के दौरान जान्हवी हमें मेकअप गोल्स देना कभी नहीं भूलतीं. हाल ही में, एक्ट्रेस ट्रॉपिकल स्पॉट के लिए रवाना हुईं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट की गई तस्वीरों से हम सभी को हैरान कर दिया. जहां उनमें बकेट हैट, प्रिंटेड स्विमसूट, बैकलेस मैक्सी ड्रेस और समुद्र के बीच में विला शामिल थे, इसी के साथ उनके एक मेकअप लुक ने हमारा ध्यान खींच लिया.
जान्हवी कपूर ने सेक्विन स्कार्फ-स्टाइल टॉप और डेनिम शॉर्ट्स के साथ, ब्रॉन्ज़ टोन आई मेकअप किया था, जिससे उनकी आई स्पार्कलिंग लग रही थी. वहीं उन्होंने अपने चीक्स को ग्लिटरी टिंटेड किया हुआ था. इसके अलावा उन्होंने अपने बालों को कर्ल कर खुला रखा था. जान्हवी का आई मेकअप वाकई कमाल का है.
"द पेल मूनलाइट" डेट के लिए जान्हवी ने ब्लू ईयररिंग्स के साथ व्हाइट कटआउट ड्रेस चुनी. उनके मेकअप में गालों और होठों पर कोरल टोन था और उनकी आँखों पर ब्राउन कलर का आईशैडो था. सेलेब्रिटी की तरह दमकता हुआ लुक पाने के लिए आप भी इन चीक टिंट्स को ट्राई कर सकती हैं.
ब्लू बिकिनी और डेनिम शॉर्ट्स के साथ, जान्हवी ने ग्लैम डिफाइन आई मेकअप का विकल्प चुना. उनके बाल सेंटर-पार्टेड थे और पूरे कर्ल में स्टाइल किए हुए थे. वह इस लुक में स्टनिंग लग रही थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं