आजकल के दौर में हम कई तरह के नए-नए स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्लीन और ग्लोइंग स्किन के लिए हमें ज़रूरत है परमानेंट स्किनकेयर हैक की. चावल का पानी एक ऐसा हैक होता है जो आपकी त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कुछ ही समय में खत्म कर देता है. चाहे आपको DIY जैसे तरीके पसंद हों या फिर नए प्रोडक्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करना. साफ, कोमल त्वचा के लिए चावल का पानी बेस्ट तरीका है. अब समय आ गया है कि आप इन एसेंशियल चीजों के साथ अपनी ब्यूटी शेल्फ में राइस वाटर स्किनकेयर को भी शामिल करें. हमने यहां आपके लिए चावल के पानी पर आधारित कुछ बेस्ट एसेंशियल स्किनकेयर प्रोडक्ट की लिस्ट तैयार की है.
हमने आपके लिए कुछ बेस्ट राइस वाटर स्किनकेयर एसेंशियल्स चुने हैं
1. Mamaearth Rice Face Scrub with Rice Water & Niacinamide
मामाअर्थ का यह फेस स्क्रब चावल के पानी, नियासिनमाइड और ग्लिसरीन की अच्छाइयों से भरपूर है जो त्वचा को साफ करने और उसे एक्सफोलिएट करने में मदद करता है. यह पोर्स को खोलता है और त्वचा की टोन को निखारता है.
2. Plum 10% Niacinamide Face Serum with Rice Water
प्लम का यह सीरम 10% नियासिनमाइड (विटामिन बी 3) के साथ आता है, जो स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में मदद करता है और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है, जिससे स्किन टाइट होती है. यह सेबम प्रोडक्शन को रेगुलेट करने में भी मदद करता है.
3. ENN Rice Water Rice There Brightening Gel Face Wash
ENN का यह ब्राइटनिंग जेल फेस वाश नियासिनमाइड और चावल की अच्छाइयों से भरा हुआ है जो त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है और त्वचा की बनावट में सुधार करता है, जिससे आपकी त्वचा साफ और ग्लो करती है.
4. The Face Shop Rice Water Bright Foaming Cleanser
द फेस शॉप का यह फेस क्लीन्ज़र आपकी त्वचा को सही तरीके से साफ़ करता है और इसमें क्रीमी फॉर्मूलेशन होता है जो त्वचा को हाइड्रेट करता है और स्किन को ड्राई नहीं होने देता है. यह स्किन के टेक्सचर को बरकरार रखता है और इसे क्लीन रखता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं