विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2022

स्किन के लिए हयालूरोनिक एसिड: जानें फेस सीरम के फायदे और यूज के बारे में

स्किन के लिए हयालूरोनिक एसिड: एक पावरहाउस इंग्रेडिएंट जो आपको सप्पल और रेडिएंट स्किन देता है.

स्किन के लिए हयालूरोनिक एसिड: जानें फेस सीरम के फायदे और यूज के बारे में
अपने ब्यूटी रूटीन में हयालूरोनिक एसिड की अच्छाई को शामिल करें; Image Credit: iStock

हम स्किनकेयर के रूप में हमेशा ऐसे प्रोडक्ट्स की तलाश में रहते हैं जो मल्टीपर्पज हों और हमारी स्किन को बेहतर बनाने में हमारी मदद कर सकें. ऐसा करने में सिर्फ सही प्रोडक्ट आपकी मदद कर सकता है. हयालूरोनिक एसिड स्किनकेयर के मामले में लोगों का फेवरेट इंग्रेडिएंट बनता जा रहा है. मुंहासों से लड़ने से लेकर स्किन को नेचुरल रूप से हाइड्रेशन को बढ़ावा देने तक, हयालूरोनिक एसिड हमारी रूटीन में होना चाहिए. इस आर्टिकल में इसके फायदों और इसके यूज के बारे में बताया गया है.

बेस्ट हयालूरोनिक एसिड सीरम आप अपने ब्यूटी शेल्वस में ऐड कर सकते हैं

हयालूरोनिक एसिड के स्किनकेयर बेनिफिट्स

1. स्किन को हाइड्रेट करता है

 नेचुरल हाइड्रेशन को बूस्ट देने की हम सभी को आवश्यकता है और स्किन हाइड्रेशन वक्त की जरूरत है. यह न केवल स्किन को अंदर से चमकदार बनाता है बल्कि आवश्यक नरिशमेंट भी देता है. यह स्किन को इंटेंस हाइड्रेशन प्रदान करने में बहुत अच्छा है और स्किन सेल्स की लेयर्स में डीप एंट्री करता है, जिससे आपको एक कोमल और नरिश स्किन मिलती है.

2. नेचुरल मॉइस्चर बरकरार रखता है

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी स्किन किस प्रकार की है. स्किन के लिए मॉइस्चराइजेशन बेहद आवश्यक है और ऐसा करने के लिए हयालूरोनिक एसिड एक शानदार तरीका है. यह न केवल स्किन के टेक्सचर में सुधार करने में मदद करता है, बल्कि ड्राइनेस और रूखी स्किन से भी लड़ता है, जिससे स्किन का नेचुरल मॉइस्चर रहता है, जिससे यह कोमल और सॉफट हो जाती है.

g0mi1jv

Hyaluronic acid helps in retaining moisture

3. मुंहासे कम कर देता है

मुंहासे एक बहुत ही आम समस्या है, जिसका सामना हममें से ज्यादातर लोग करते हैं. हयालूरोनिक एसिड अपने सुखदायक और हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज के लिए भी जाना जाता है और यह मुंहासे के मार्क्स को इम्प्रूव करने में मदद करता है. यह इन्फ्लेमेशन को कम करने और स्किन को शांत करने के लिए भी जाना जाता है.

4. एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज

हयालूरोनिक एसिड भी एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज के साथ आता है क्योंकि यह एजिंग प्रोसेस को स्लो करने में मदद करता है. यह प्रोटेक्शन लेयर्स बनाता है और मॉइस्चर को रिस्टोर करता है, जिससे आपको ग्लोइंग और रेडिएंट स्किन मिलती है. यह स्किन को धूप से भी बचाता है.

c3p5t9bo

Hyaluronic acid has anti-aging properties

हयालूरोनिक फेस सीरम खरीदते और यूज करते वक्त ध्यान रखने योग्य टिप्स

1. प्रोडक्ट को सीधे अपने फेस की स्किन पर लगाने से पहले, अपने हाथ या कलाई पर पैच टेस्ट करना हमेशा अच्छा होता है.

2. अपनी स्किन के टाइप को अच्छी तरह जानें और फिर फॉर्मूलेशन के लिए जाएं.

3. अगर आपकी स्किन में जलन या खुजली का कोई साइन दिखाई देता है, तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें और दोबारा यूज करने से पहले अपने स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह जरूर लें.

4. अगर आप इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सही फॉर्मूलेशन के साथ आगे बढ़ें, जो आपकी स्किन को सूट करता हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com