विज्ञापन

बालों को मजबूत बनाने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये चीजें, तेजी से होने लगेगी हेयर ग्रोथ 

सही तरह से बालों पर नारियल तेल लगाया जाए तो इससे बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. यहां जानिए किस तरह नारियल तेल के इस्तेमाल से बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाया जा सकता है. 

बालों को मजबूत बनाने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये चीजें, तेजी से होने लगेगी हेयर ग्रोथ 
इस तरह नारियल तेल लगाने पर लंबे होने लगेंगे बाल. 

Hair Growth: बालों की सही तरह से देखरेख करने के लिए अलग-अलग तेलों को हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जाता है. इन्हीं में से एक तेल है नारियल तेल. बालों पर नारियल का तेल (Coconut Oil) लगाया जाए तो यह तेल बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है. इससे बालों को नमी मिलती है, बालों का रूखापन दूर होता है, फ्रिजीनेस कम होती है, बालों को बढ़ने में मदद मिलती है और बालों के झड़ने से छुटकारा मिल जाता है सो अलग. नारियल के तेल में हेल्दी ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और विटामिन ई की भरपूर मात्रा होती है जो बालों को पोषण देती है और खासतौर से बेजान बालों पर चमक लाने का काम करती है. यहां जानिए नारियल तेल में क्या मिलाकर बालों पर लगाएं जिससे बालों के झड़ने (Hair Fall) की दिक्कत दूर हो और बालों को बढ़ने में मदद मिल सके. 

बालों का झड़ना कम कर देगा न्यूट्रिशनिस्ट का बताया यह नुस्खा, बस शहद के साथ खाने होंगे ये बीज

बाल बढ़ाने के लिए ऐसे लगाएं नारियल तेल | Coconut Oil For Hair Growth 

बालों पर नारियल के तेल को जस का तस भी लगाया जा सकता है. इसके लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसे हल्का गर्म कर लें. इस तेल को हथेली पर लेकर सिर पर डालें और हल्के हाथों से मालिश करें. नारियल के तेल को सिर पर लगाकर एक से डेढ़ घंटे बाद सिर धोया जा सकता है या फिर बालों पर नारियल का तेल लगाकर रातभर रख सकते हैं. लेकिन, अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा ऑयली हैं तो नारियल का तेल रातभर लगाकर रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे स्कैल्प पर बिल्ड अप जमने या क्लोग्ड पोर्स की दिक्कत हो सकती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pexels

नारियल का तेल और करी पत्ते - बालों पर नारियल तेल और करी पत्तों (Curry Leaves) को साथ मिलाकर लगाया जाए तो बालों के जरूरत से ज्यादा पतले होने की दिक्कत से छुटकारा मिलता है. 2 चम्मच नारियल के तेल को आंच पर गर्म होने के लिए रख दें. इसमें 10 से 12 करी पत्ते डालें और पत्ते चटक जाने पर आंच बंद करें. इस तैयार तेल को 20 मिनट अलग रखा रहने दें और उसके बाद सिर पर लगाएं. इस तेल को सिर पर 45 मिनट से 2 घंटों के बीच लगाकर रखने के बाद बालों को धोकर साफ कर लें. हफ्ते में 2 बार इस तरह नारियल का तेल इस्तेमाल करने पर ना सिर्फ बालों की ग्रोथ अच्छी होती है बल्कि समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है. 

नारियल तेल, दूध और केला - इस हेयर मास्क (Hair Mask) को बालों पर लगाने से बाल लंबे होने लगते हैं, मुलायम बनते हैं और बालों पर चमक आ जाती है सो अलग. हेयर मास्क बनाने के लिए नारियल के तेल में थोड़ा दूध और एक केला मसलकर डालें और पेस्ट बना लें. इस हेयर मास्क को बालों पर एक घंटा लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ कर लें. बाल बेहद मुलायम हो जाएंगे और बालों को भरपूर पोषण भी मिलेगा. 15 दिन में एक बार इस हेयर मास्क को बनाकर बालों पर लगाया जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बगैर ट्यूशन के भी क्लास में फर्स्ट आ सकता है बच्चा, बस आपको फॉलो करने होगे ये पेरेंटिंग टिप्स
बालों को मजबूत बनाने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये चीजें, तेजी से होने लगेगी हेयर ग्रोथ 
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Next Article
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com