 
                                            How to get hot water without electricity: सर्दियों में गर्म पानी से नहाना जितना अच्छा लगता है उतना ही चुनौतीपूर्ण पानी को गर्म करना हो जाता है. अक्सर लोग सर्दियों में पानी को गर्म करने के लिए गीजर या फिर रोड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे बिजली का बिल भी काफी बढ़ जाता है. इसके अलावा कई जगहों पर बिजली की सप्लाई भी अच्छी नहीं होती है जिससे पानी गर्म करना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में सबके मन में विचार आता है कि बिना बिजली के उपयोग के पानी को आसानी से और तेजी से कैसे गर्म किया जाए. इसी के चलते आज हम आपको उन असरदार तकनीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से कड़कड़ाती ठंड में पानी को आसानी से गर्म किया जा सकता है और वो भी बिना बिजली का उपयोग किए.
यह भी पढ़ें: ताकत की गोलियां खाने वाले हफ्ते में 1 बार पी लें ये काढ़ा, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया बनाने का तरीका
सोलर वॉटर हीटर
बाजार में आजकल सोलर वॉटर हीटर आसानी से उपलब्ध हैं. इनकी मदद से आप बिना बिजली के उपयोग के पानी को आसानी से गर्म कर सकते हैं. ये गीजर सूरज की रोशनी से काम करता है और इसके लिए बिजली-गैस की जरूरत नहीं होती है. आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरह की कैपेसिटी में खरीद सकते हैं.
ये उपाय भी आ सकता है कामअगर आप बिना बिजली के पानी गर्म करने का विचार कर रहे हैं तो ये उपाय अपना सकते हैं. इसके लिए आप किसी ड्रम पर ब्लैक कलर का पेंट कर दें और फिर इसमें पानी भरकर अच्छी धूप वाली जगह पर रख दें. दरअसल, काला रंग गर्मी को काफी जल्दी सोखता है, इससे पानी बिना बिजली और गैस के गर्म हो सकता है.
अंगीठी का करें इस्तेमालआप लकड़ी या फिर गोबर की मदद से चूल्हा या अंगीठी जलाएं. इसके बाद पानी को एक बर्तन में रखकर सीधे आग पर गर्म करने के लिए रख दें. बिना बिजली और गैस के पानी को गर्म करने के लिए ये सबसे प्रभावी और तेजी तरीका माना जाता है. इसके अलावा इससे ठंड के मौसम में आसपास गर्माहट भी बनी रहती है.
गैस वाला वॉटर हीटरबिजली के बिना पानी गर्म करने के लिए गैस वाला वॉटर हीटर भी काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें बिजली की जगह गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. बिजली का बिल बचाने के लिए कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
