बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जहां भी जाती हैं अपने लुक और स्टाइल से सभी को अपना दीवाना बना देती हैं. अभी हाल ही में एक इवेंट के दौरान आलिया और उनका मेकअप काफी खास दिखाई दिया.
विंटर्स में स्किन पर होनी वाली आम समस्याओं के लिए अपनाएं ये 5 प्रोडक्ट्स
पार्टी सीजन के बाद इन 5 फेस मास्क से अपनी त्वचा की करें देखभाल
फिल्म 'गली बॉय' के लॉन्च पर आलिया ने व्हाइट जोनाथन सिंखाई ड्रेस के साथ एल्डो बूट्स पहने हुए थे. इस दौरान आलिया का कूल मेकअप उन्हें और खूबसूरत बना रहा था. अगर आप भी आलिया का ये मेकअप ट्राई करना चाहते हैं, तो इन टिप्स का अपनाएं:
स्टैप 1 – स्किन की मॉइस्चराइजिंग और प्राइमिंग के बाद 200 रुपए का Candy Love Natural Peach eye shadow पलकों पर लगाएं. इसके लिए एप्लीकेटर ब्रश का इस्तेमाल करें. इसके बाद इसी ब्रश से लोअर लैश को भी कवर करें.
स्टैप 2 – 499 रुपए कीFaces Ultime Pro Eye Brow Defining Pencil अपनी आखों के पैच और किनारों पर लगाएं.
स्टैप 3 – पलकों के उपरी और निचले हिस्से पर O3+ Pro Artist Mascara के दो कोट अप्लाई करें. यह आपको 920 रुपए में मिल जाएगा.
पीले दांत, काली कोहनी नहीं लगाएगी आपकी ब्यूटी में दाग... ट्राई करें ये प्रोडक्ट
स्टैप 4 – नेचुरल स्किन के लिए फेस और गर्दन पर The Face Shop Cushion Foundation लगाएं. यह आपको 1,262 रुपए से 1,690 रुपए तक में मिल जाएगा.
स्टैप 5 – 550 रुपए के Maybelline Master Chrome Highlighter अप्लाई करने के लिए फाइन ब्रश का इस्तेमाल करें. इसे अपनी नाक, चिन, माथे के सेंटर पर लगाएं.
स्टैप 6 – 299 रुपए के Wet N Wild Pearlescent Pink Blush को अपने गालों के सेंटर पर लगाएं
स्टैप 7 – अब अपने कम्पलीट लुक के लिए Sugar Longwear Lipstick in Peach Bunny अप्लाई करें. यह आपको 499 रुपए में मिल जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं