
आपने इस एक्ट्रेस को रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ देखा होगा. इस एक्ट्रेस को आपने नेटफ्लिक्स (Netflix) की सबसे पॉपुलर सीरीज़ सैकरेड गेम्स (Sacred Games) और घोउल (Ghoul) में भी देखा होगा. जी हां, आपने सही पहचाना. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) की. राधिका आज 33 साल की हो गई. 7 सितम्बर 1985 में जन्मी राधिका का जन्म तमिलनाडु के शहर वेल्लोर में हुआ, लेकिन उनका बचपन पुणे में बीता. फिल्मों से पहले वो थिएटर किया करती थीं. बॉलीवुड में शुरुआत हाल ही में पापा बने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ 2005 में फिल्म वाह! लाइफ हो तो ऐसी! ( Vaah! Life Ho Toh Aisi!) से हुई. इसके बाद राधिका ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली और मराठी फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड में उनकी कुछ सबसे पसंद की जानी वाली फिल्में पैडमैन और मांझी हैं. वहीं, साल 2013 में ब्रिटिश म्यूज़िशियन Benedict Taylor से शादी की.
Sacred Games की ट्रांसजेंडर 'कुकु' रियल लाइफ में हैं इतनी ग्लैमरस, देखें Photos
लेकिन नेटफ्लिक्स के बाद राधिका आप्टे का जादू हर तरफ छाया हुआ है. सैकरेड गेम्स (Sacred Games) के बाद अब घोउल (Ghoul) से उनका जादू हर किसी से सिर चढ़कर बोल रहा है और हर कोई उनका फैन बन गया है. अगर आप भी राधिका आप्टे के फैन हैं तो इन तस्वीरों को जरूर पहचान पाएंगे.
सारा तेंदुलकर की इन 10 फोटोज़ के आगे, फेल है जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे का स्टाइल
यहां आपको राधिका आप्टे की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखा रहे हैं जिन्हें देखकर यह पता लगाना मुश्किल है कि ये सच में वही हैं.
करीना ने बिकिनी पहन की स्विमिंग तो तैमूर पापा सैफ के साथ उतरे समुद्र में, देखें फोटोज़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं