विज्ञापन

The Diplomat Movie: ओटीटी पर गर्दा उड़ा रही द डिप्लोमैट, बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी जॉन अब्राहम की फिल्म

The Diplomat OTT: जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट सिनेमाघरों में एवरेज बिजनेस ही कर पाई थी. लेकिन ओटीटी पर तो इसने धूम मचाकर ही रख दी है.

The Diplomat Movie: ओटीटी पर गर्दा उड़ा रही द डिप्लोमैट, बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी जॉन अब्राहम की फिल्म
The Diplomat OTT: जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट की ओटीटी पर धूम
नई दिल्ली:

The Diplomat: जॉन अब्राहम की हालिया रिलीज फिल्म 'द डिप्लोमैट' ने सिनेमाघरों में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन ओटीटी पर यह फिल्म ट्रेंडिंग में टॉप पर पहुंच गई है. राजनीतिक थ्रिलर द डिप्लोमैट भारत-पाकिस्तान संबंधों और कूटनीति के इर्द-गिर्द घूमती है. 'द डिप्लोमैट' को 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म एवरेज रही. 'द डिप्लोमैट' के निर्माताओं और जॉन अब्राहम ने उम्मीद की थी कि यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करेगी, लेकिन सिनेमाघरों में इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

यह भी पढ़ें: ये फिल्म देखने के लिए चप्पल उतार कर थियेटर में घुसते थे लोग, साथ लाते थे फूल और सिक्के

'द डिप्लोमैट' बजट और कलेक्शन

आईएमडीबी के मुताबिक, जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया गया है. लेकिन इसने भारत में 40 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन किया जबकि इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 52 करोड़ रुपये रहा. इस तरह फिल्म बिजनेस के मामले में एवरेज रही. फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया था. फिल्म में लीड रोल में जॉन अब्राहम, सादिया खतीब और कुमुद मिश्रा नजर आए.

द डिप्लोमैट ट्रेलर

'द डिप्लोमैट' की कहानी और स्टारकास्ट

जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' की कहानी भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर जेपी सिंह (जॉन अब्राहम) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को बचाने के मिशन पर जाते हैं. फिल्म में सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शरिब हाशमी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ओटीटी पर 'द डिप्लोमैट'

जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' की डिजिटल रिलीज ने इसके भाग्य को पूरी तरह से बदल दिया. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद, 'द डिप्लोमैट' ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की और ट्रेंडिंग में टॉप पर पहुंच गई. दर्शकों ने फिल्म की कहानी, जॉन अब्राहम की एक्टिंग और फिल्म के राजनीतिक संदर्भ को सराहा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com