विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2020

जीजी हदीद और जायन मलिक दिखे एक साथ, क्या फिर शुरू हो गया दोनों में प्यार!

मॉडल जीजी हदीद (Gigi Hadid) और गायक जायन मलिक (Zayn Malik) अलगाव के बाद एक बार फिर से रिलेशनशिप में आ गए हैं.

जीजी हदीद और जायन मलिक दिखे एक साथ, क्या फिर शुरू हो गया दोनों में प्यार!
फिर साथ आए जीजी हदीद और जायन मलिक
न्यूयॉर्क:

मॉडल जीजी हदीद (Gigi Hadid) और गायक जायन मलिक (Zayn Malik) अलगाव के बाद एक बार फिर से रिलेशनशिप में आ गए हैं. डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों ने नवंबर 2018 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे. ऐसे में जीजी और जैन एक साथ आकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

इस जोड़ी को शनिवार रात को न्यूयॉर्क के मेडिटेरेनियन-इटालियन होटल में जायन का जन्मदिन मनाते देखा गया. इस दौरान जीजी की बहन बेला हदीद और उनकी मां योलांडा हदीद और गायिका दुआ लीपा भी वहां मौजूद थे.

जीजी और जायन को पहली बार एक साथ नवंबर 2015 में एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए देखा गया था. तब पॉप स्टार ने पेरी एडवर्ड्स के साथ और जीजी ने जो जोनास के साथ अपने रिश्ते को खत्म किया था.

इस जोड़ी ने साथ आने के बाद मार्च 2018 में पहली बार अपने ब्रेकअप के बारे में घोषणा की थी, लेकिन फिर वे साथ भी आ गए थे.

वहीं नवंबर में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे और जनवरी 2019 में दोनों ने एक बार फिर से अलग होने की पुष्टि की थी.

हालांकि बीते दिसंबर से उनके साथ होने की अफवाहों ने फिर से जोर तब पकड़ा, जब जीजी ने जायन की मां की बताई एक विधि के अनुसार खाना बनाया था और उस पोस्ट में जायन की मां को टैग भी किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: