
How to do Dry Clean at Home: महंगे कपड़ों की चमक को बनाए रखने के लिए लोग उन्हें ड्राई क्लीनिंग के लिए देते हैं. खासकर सिल्क की साड़ियों और ब्लेजर जैसे महंगे और डेलिकेट कपड़ों को हम ड्राई क्लीनिंग के लिए प्रोफेशनल क्लीनर्स के पास भेजते हैं, लेकिन इसमें खर्चा भी बहुत आ जाता है. ऐसे में अगर आप चाहें, तो कुछ आसान तरीकों से घर पर ही अपने कपड़ों को ड्राई क्लीन कर सकते हैं. यहां हम आपको इसके लिए बेहद आसान और सस्ता तरीका बता रहे हैं. इस तरीके को फॉलो कर आप बिना फैब्रिक को नुकसान पहुंचाए, घर पर ही कपड़ों की सफाई कर उनकी चमक को बरकरार रख सकते हैं.
घर पर ऐसे करें ड्राई क्लीन-
कपड़ों के लेबल को पढ़ें
सबसे पहले, कपड़ों के टैग पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. अगर टैग पर 'Dry Clean Only' लिखा है, केवल तब ही इसे घर पर साफ करें.
पहाड़ी फूल बुरांश का जूस गर्मियों में आपको पहुंचा सकता है अनगिनत फायदा, कर लीजिए डाइट में शामिल
स्पॉट क्लीनिंगअगर आपके कपड़े पर किसी तरह का कोई दाग लगा है, तो पहले उसे साफ करें. इसके लिए दाग लगे हिस्से पर ड्राई क्लीनिंग सॉल्वेंट डालें. ये आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा. इसे हाथों की मदद से हल्का रगड़ें और फिर धोकर सुखा लें.
स्टीम क्लीनिंगदाग साफ हो जाने के बाद ब्लेजर या साड़ी को किसी हैंगर पर टांग लें. इसके बाद हैंड स्टीमर या आयरन के स्टीम फंक्शन से कपड़े को स्टीम दें. ऐसा करने से कपड़े से बदबू दूर होगी, साथ ही सिलवटें भी खुल जाएंगी.
ड्राई क्लीनिंग किटअगर कपड़ा बहुत गंदा हो गया है, तो इसे साफ करने के लिए आप ड्राई क्लीनिंग किट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये किट भी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी, साथ ही इसे आप कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं. ड्राई क्लीन टी में आपको ड्राई क्लीनिंग शीट्स और एक स्पेशल बैग मिलता है.
- इस शीट में अपने ब्लेजर या साड़ी को कवर कर लें. इसके बाद बैग में शीट समेत कपड़े को डाल लें.
- अब, वॉशिंग मशीन में ठंडे पानी के साथ लिक्विड डिटर्जेंट मिला लें.
- इसमें कपड़ों का बैग डालकर मशीन को सबसे कम स्पीड पर केवल 1 साइकल पूरा होने तक चलाएं.
- इसके बाद साफ पानी से कपड़े को धो लें और इसे बिना ड्रायर के खुली हवा में सुखाएं.
इन आसान तरीकों से आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए घर पर ही अपने कपड़ों को ड्राई क्लीन कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं