
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को न्यूयॉर्क की सड़कों पर बेहद ही सेक्सी रेड हॉट लुक में देखा गया. प्रियंका ने रेड लैदर नी लेंथ रैप स्कर्ट के साथ इसी रंग का टॉप और मिनी हैंड बैग कैरी किया. इनके साथ प्रियंका ने पहने स्नेकस्किन पॉन्टेड टो फ्लैट्स. प्रियंका का ये मोनोक्रोम रेड अवतार एक परफेक्ट क्रिसमस लुक हो सकता है. अगर आपको ये लुक चाहिए तो नीचे दिए गए ऑप्शन्स को देखिए.
1. अमेजन पर मौजूद ये वी-नेक रफल्ड रैप टॉप बिल्कुल प्रिंयका चोपड़ा के पहने हुए टॉप जैसा ही है. इसकी कीमत है 1,039 रुपये, इसे आप यहां से खरीद सकते हैं.

2. प्रियंका चोपड़ा की ही तरह स्कर्ट के लिए आप इस हाई वेस्टिड, पीयू फॉक्स लैदर मिडी स्कर्ट देखिए. 1,817 रुपये में मौजूद ये बॉडीकॉन स्कर्ट आपको गॉर्जियस लुक देगी. यहां से खरीदें.

3. रेड मिनी हैंडबैग के लिए इस ऑप्शन को देखें. 599 रुपये में मौजूद यह बैग आपको अमेजन पर मिल जाएगा.

4. प्रियंका चोपड़ा के पहने हुए फुटवेयर के लिए आप इस फ्लैट्स को देखें. इस फॉक्स स्नेकस्किन फ्लैट्स की कीमत है 1,500 रुपये. इसे आप यहां से खरीद सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं