विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2022

गैस के कारण छाती में होने लगा है दर्द तो इन 4 चीजों को खाने पर मिल सकती है राहत, जानिए इस्तेमाल का तरीका

Gas Pain in Chest: गैस के चलते कई बार छाती में भी दर्द उठने लगता है. ऐसे में घबराएं नहीं बल्कि कुछ असरदार घरेलू नुस्खों को अपनाकर देखें. 

गैस के कारण छाती में होने लगा है दर्द तो इन 4 चीजों को खाने पर मिल सकती है राहत, जानिए इस्तेमाल का तरीका
Chest Pain Home Remedies: इस तरह दूर होगा गैस की वजह से होने वाला छाती का दर्द.

Chest Pain: पेट में बन रही गैस सिर्फ पेट में ही दर्द का कारण नहीं बनती बल्कि इसका प्रभाव छाती पर भी पड़ सकता है जिससे छाती में जलन और दर्द होने लगता है. हालांकि, सभी को गैस के साथ सीने में दर्द उठे जरूरी नहीं है और यह बहुत ज्यादा सामान्य भी नहीं है लेकिन कभी अगर दर्द उठने लगे तो कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी हैं जो बेहद काम आते हैं. गैस के अलावा एसिड रिफलक्स (Acid Reflux) होने पर भी छाती में दर्द होने लगता है क्योंकि पेट से निकलने वाली एसिडिक गैस (Acidic Gas) श्वसन नली से सीधा छाती कर पहुंचती है. बिना देरी किए जानते हैं वे कौनसे नुस्खे हैं जो गैस के कारण होने वाले छाती के दर्द से छुटकारा दिलाते हैं. 

सेब को छिलके के साथ खाना चाहिए या छीलकर, जानिए सेहत के लिए किस तरह Apple खाना है ज्यादा बेहतर


गैस के कारण छाती में दर्द के घरेलू उपाय | Chest Pain In Gas Home Remedies 

अदरक 

गैस, एसिडिटी, पेट दर्द जैसी दिक्कतों पर अदरक कमाल का असर दिखाता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण अनेक दिक्कतों को दूर करते हैं. गैस के कारण सीने में हो रहे दर्द से निजात पाने के लिए भी अदरक का सेवन किया जा सकता है. इसके लिए आप अदरक को उबालकर इस पानी को गर्म-गर्म पी सकते हैं या फिर अदरक (Ginger) को सादा ही खा सकते हैं, दोनों ही तरीकों से यह फायदेमंद है. 

सौंफ 


पेट को ताजगी से भरने के साथ-साथ सौंफ दर्द और गैस को भी दूर करती है. गैस दूर होने पर सीने के दर्द में भी आराम मिलने लगता है. सौंफ के सेवन के लिए इसे सादा चबाया जा सकता है, काढ़ा बनाया जा सकता है या सिर्फ पानी में सौंफ (Fennel Water) को उबालकर और छानकर पिया जा सकता है. 

अजवायन 


छाती में जमी गैस (Gas in chest) के लिए अजवायन का सेवन किया जा सकता है. आपको करना बस यह है कि एक चम्मच अजवायन को भूनकर उसमें हल्का काला नमक मिला कर चबाएं या फिर एक गिलास पानी के साथ गटक लें. अजवायन का पाउडर या गर्म चाय भी फायदेमंद है. 

नींबू पानी 

पेट से जुड़ी दिक्कतों में नींबू पानी बेहद काम आता है, खासकर गैस होने पर इसका सेवन अच्छा रहता है. एक गिलास में काला नमक और नींबू निचौड़ कर पी लें. यह छाती तक पहुंची गैस को भी शांत करेगा. 

दूध के अलावा भी कई चीजों से मिल सकता है कैल्शियम, जानिए किन 5 फूड्स में होता है भरपूर Calcium

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com