
स्मोकी आईज़ हमेशा से ही हर तरह के मेकअप लुक के लिए काफी ट्रेंडी रही है. इस फेस्टिव सीजन में अपने मेकअप लुक के साथ कुछ हटकर ट्राई करें. चाहे आप इसे लाइट रखना पसंद करती हों या ड्रामेटिक और बोल्ड रखना चाहती हों, यहां सबसे अच्छे लुक हैं जो आपको इस त्योहारी सीजन में ज़रूर ट्राई करने चाहिए. चाहे आप किसी फेस्टिव पार्टी में शामिल हो रही हों या किसी उत्सव की रस्म के लिए जाना चाहती हों, अपने मेकअप लुक को पॉइंट पर रखें. इस सीज़न में, अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज़ से इंस्पायर्ड होकर दिवाली पर इन लुक्स को ट्राई करें.
दिवाली 2022 के लिए सेलिब्रिटी से इंस्पायर्ड इन मेकअप लुक्स को बुकमार्क करें
मिनिमल फेस्टिव ग्लो
अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो मेकअप के लिए कम से कम मेहनत करना पसंद करती हैं, तो यह मेकअप लुक आपके लिए बिल्कुल सही है. अनन्या पांडे का शानदार मिनिमल मेकअप लुक किसी भी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. अनन्या की तरह आई लाइनर का एक स्ट्रोक, मस्करा और न्यूट्रल लिप शेड, ब्लश का हल्का सा टच आपको दिवाली पार्टी के लिए तैयार कर देगा.
बोल्ड रेड लिप
रेड लिप्स हमेशा से एक मेकअप स्टेपल है जो आपकी लुक में चार चांद लगा देते हैं. चाहे आप सिंपल आउटिंग के लिए जा रही हों या देर रात की कार्ड पार्टी के लिए तैयार हो रही हों, इस त्योहारी मौसम में, बोल्ड रेड लिप्स के साथ स्टाइलिश बनें. इस तरह के लुक के लिए हाइलाइटेड बेस के साथ मिनिमल आई मेकअप करें. और आखिर में रेड लिपस्टिक के साथ लुक को पूरा करें.
कोहल रिम्ड आईज़
फेस्टिव सीज़न के लिए एक अच्छा कोहल रिम्ड लुक बहुत जरूरी है और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस लुक के लिए हम सभी को इंस्पायर कर रही हैं. इस लुक के लिए आपको काजल और मस्कारा की सबसे ज्यादा जरूरत है. एक न्यूट्रल आईशैडो बेस चुनें और फिर आई लीड और वॉटरलाइन पर काजल का लाइट स्ट्रोक अप्लाई करें. मस्कारा के साथ लैशेज में कुछ ड्रामा जोड़ें. इस तरह के मेकअप लुक के साथ, लाइट पिंक या न्यूड लिप कलर चुनें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं