विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2019

वो 7 आयुर्वेदिक फेस क्रीम जो स्किन के लिए हैं बेहद फायदेमंद

आयुर्वेदिक फेस क्रीम स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती हैं.

वो 7 आयुर्वेदिक फेस क्रीम जो स्किन के लिए हैं बेहद फायदेमंद
आयुर्वेदिक फेस क्रीम स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती हैं.

अगर आप स्किन की डेली रूटीन से हटकर देखभाल करने की सोच रहे हैं, तो इससे जुड़े आयुर्वेदिक उपायों को अपनाने में देरी न करें. आयुर्वेदिक उत्पादों की मदद से स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद मिलने के अलावा उसे दमकती हुई भी रखा जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे हाइड्रेटिंग आयुर्वेदिक फेस क्रीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके डेली रूटीन में बड़े चेंज का काम कर सकती हैं. जानें ऐसी 7 आयुर्वेदिक फेस क्रीम के बारे में...

1. Blue Nectar Ayurvedic Anti Ageing Saffron And Sandalwood Face Cream

इस तरह की फेस क्रीम में 14 आयुर्वेदिक हर्ब्स मौजूद होते हैं, जो चेहरे पर समय से पहले आने वाले बुढ़ापे को रोक सकते हैं. इस फेस क्रीम में केसर और चंदन के गुण शामिल हैं, जो स्किन नरिश और रिपयेर करने में मदद करते हैं.

(Also read: 9 Anti-Aging Serums That Will Turn Back The Clock On Your Skin)

2. JIVA Ayurveda Saffon Cream

इस आयुर्वेदिक क्रीम में केसर,  मुलैठी और बादाम के गुण मौजूद होते है, जो आपकी स्किन से दाग धब्बे को दूर करते हैं. इतना ही नहीं ये क्रीम स्किन को नरिशमेंट भी देती है.

3. Bipha Ayurveda Red Sandalwood Cream

नेचुरल और हबर्ल इन्ग्रेडिएन्ट्स से मिलकर बनने वाली ये क्रीम स्किन को लंबे समय तक नरिश करती है. इससे स्किन पर आईं झुर्रियों को खत्म किया जा सकता है.

4. Bioayurveda Youth Restore Face Cream

इस फेस क्रीम में कई जरूरी ऑयल के साथ-साथ ऑर्गेनिक हर्बस मौजूद होते हैं, जो स्किन में सॉफ्टनेस को फिर बहाल करने, सेल टर्नओवर को बढ़ावा देने और स्किन की संरचना को बढ़ाने में मदद करते हैं.

5. Kama Ayurveda Hydrating Ayurvedic Face Cream

एक रोज इस्तेमाल किए जाने वाल एक बेहतरीन फेस मॉस्चराइजर है. इसमें आयुर्वेदिक हर्ब्स जैसे कोकोनट ऑयल, सीसम ऑयल और सीडर वुड यानी देवदार की लकड़ी के अवशेष मौजूद होते हैं. क्रीम में मौजूद ये गुण स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं.

6. Forest Essentials Day Cream, Eladi Keram

फॉरेस्ट एसेंशियल की एलाडी डे क्रीम मुक्ता पिष्टी(मोती) से समृद्ध है, जिसकी मदद से स्किन को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है. ये क्रीम वातावरण के कारण स्किन को पहुचने वाले नुकसान से बचाती है.

7. Royal Indulgence Kumkumadi Goat Milk Face Cream

इस तरह की फेस क्रीम त्वचा की रंगत में सुधार, मुंहासों और काले धब्बों का इलाज करने के लिए एक बेहतरीन स्रोत मानी जाती है.

अमेजन पर और फेस ऑयल देखने के लिए यहां क्लिक करें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: