विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 08, 2020

बालों की बेहतर देखभाल में आपकी मदद करेंगे ये 8 हेयर सीरम

बालों की बेस्ट केयर करनी है तो शैम्पू और कंडीशनर इसके लिए काफी नहीं

Read Time: 4 mins
बालों की बेहतर देखभाल में आपकी मदद करेंगे ये 8 हेयर सीरम
बालों की बेस्ट केयर करनी है तो शैम्पू और कंडीशनर इसके लिए काफी नहीं

बालों की देखभाल की बात की जाए तो ज्यादातर लोग शैम्पू और कंडीशनर पर ही निर्भर रहते हैं. शैम्पू और कंडीनशर के सही इस्तेमाल के बावजदू बालों में रुखापन, गंदगी और उनका कमजोर हो जाना अभी भी आम बात है. ऐसे में बालों की केयर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो अगर आपको बालों की बेस्ट केयर करनी है तो शैम्पू और कंडीशनर इसके लिए काफी नहीं है. हम आपको हेयर सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बालों को पोषण और नई शाइन तो देता है, साथ ही उन्हें कई परेशानियों से भी दूर रखता है. इसलिए आपको बेस्ट हेयर केयर चाहिए तो बालों से जुड़े सीरम को अपनी ब्यूटी किट में जरूर शामिल करें. अब आप कन्फ्यूज होंगे कि कौन सा सीरम आपके लिए बेस्ट रहेगा. हम आपको ऐसे 8 हेयर सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी इस कन्फ्यूजन को भी दूर कर देंगे.

स्किन से जुड़ी हर समस्या को इन 10 बॉडी ऑयल से करें दूर!

जानें उन 8 हेयर सीरम के बारे में जो बालों की देखभाल के लिए हैं जरूरी

1. L'Oreal Professionnel XTenso Care Serum, 50ml

pt07nodg

अगर आप रफ हेयर का सामना कर रहे हैं ये तो सीरम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे आप नहाने के बाद बालों में लगा सकते हैं.

2. Spruce Hair Serum

4bkbrpv8

ये सीरम ऑयल-फ्री फॉर्मूले के साथ बना है. इसके इस्तेमाल से आप टेंगल फ्री हेयर लूक पा सकते हैं.

3. Livon Serum, 100ml

j44ppasg

ये सीरम भारत में सबसे किफायती सीरम में से एक माना गया है. ये बालों में नई शाइन के अलावा उन्हें बेहतर पोषण दे सकता है, इसलिए आज ही इसे अपनी ब्यूटी किट में शामिल करें.

4. Coccoon Protective Hair Serum

u9il418

इस सीरम में आर्गन ऑयल और विटामिन सी के गुण मौजूद हैं. बता दें कि ये दोनों इन्ग्रीएंट्स बालों को हेल्दी रखने में काफी मदद करते हैं और उन्हें नई शाइन भी देते हैं.

5. Streax Hair Serum

p1j3uusg

इस प्रोडक्ट को भारत में ज्यादातर सैलून में देखा गया है. स्ट्रीक्स का सीरम भी बालों के लिए बेस्ट हैं, क्योंकि इसमें वॉलनट ऑयल के गुण मौजूद हैं. ये बालों को रफनेस और ड्राईनेस से बचाता है.

6. Biotique Bio Mountain Hair Serum

vhi134d

अगर आप ऐसे सीरम की तलाश में हैं, जिसमें प्राकृतिक गुणों की भरमार हो, तो ये प्रोडक्ट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे आज ही अपनी किट का हिस्सा बनाएं.

7. The Beauty Co. Hair Serum

ro6tkat

इस सीरम की यह खासियत है कि इसमें ऑर्गन ऑयल के गुणों की भरमार है. ये बालों के लिए काफी फायदेमंद है.

8. BBLUNT Intense Moisture Hair Serum

psh7b5qg

अगर आप सॉफ्ट और शाइनी हेयर की तलाश में हैं तो ये हेयर सीरम आप जरूर चुनें. इसका इस्तेमाल करें और बालों को लंबे समय तक हेल्दी रखें.

अमेजन पर दूसरे हेयर सीरम खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;