विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2018

दही से बने प्रोडक्ट्स आपको लगते हैं Healthy? तो ज़रा इसे पढ़ें

कई बार लोग सेहत का हवाला देते हुए बाज़ार से सॉफ्ट ड्रिंक्स के बजाय दही से बने प्रोडक्ट्स खरीदते हैं.

दही से बने प्रोडक्ट्स आपको लगते हैं Healthy? तो ज़रा इसे पढ़ें
दही से बने उत्पादों में सॉफ्ट ड्रिंक्स से ज्यादा खतरनाक
नई दिल्ली:

कई बार लोग सेहत का हवाला देते हुए बाज़ार से सॉफ्ट ड्रिंक्स के बजाय दही से बने प्रोडक्ट्स खरीदते हैं. उन्हें लगता है कि इस दही से बनी चीज़ में सेहत को नुकसान वाला मीठा कम होगा. लेकिन एक नए शोध में बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि दही से बने उत्पाद, खासतौर पर बच्चों के लिए बनाए गए उत्पादों में सॉफ्ट डिंक्स की तुलना में ज्यादा शर्करा यानी मीठा हो सकता है. इससे बच्चों में मोटापा और दांत खराब होने का खतरा ज्यादा रहता है.

दही तथा अन्य दुग्धोत्पादों को स्वास्थ्य वर्धक माना जाता है. इन्हें ‘अच्छे बैक्टीरिया’ का बेहतरीन स्रोत तो माना ही जाता है. साथ ही, इनमें प्रोटीन, कैल्शियम, आयोडीन और विटामिन बी भी होते हैं.

विटामिन E के 5 फायदे, डार्क सर्कल्स करें खत्म, बालों और आइब्रोज़ को बनाए घना

ब्रिटेन के लीड्स विश्वविद्यालय और सरी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं नें 2016 अक्टूबर और नवंबर में ब्रिटेन के पांच प्रमुख ऑनलाइन सुपरमार्केट श्रृंखला में मिलने वाले दही और दही से बने कम से कम 900 उत्पादों के पौष्टिक तत्वों का आकलन किया

इन उप्तादों को आठ श्रेणियों में बांटा गया. कम वसा और कम शर्करा को यूरोपीय संघ नियामकों के मुताबिक वर्गीकृत किया गया. आकलन में पता चला कि नेचुरल और ग्रीक योगर्ट को छोड़ सभी श्रेणी के उत्पादों में शर्करा की औसत मात्रा काफी ज्यादा थी. शोधकर्ताओं का कहना है कि दही से बने सभी उत्पाद उतने स्वास्थ्यवर्धक नहीं होते जितना उपभोक्ता उन्हें समझते हैं.

एजिंग से बचाए और एक्ने दूर करे, धनिए के वो ब्यूटी फायदे जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com