Kitchen Cleaning Tips: किचन में खाना पकाने का अधिकतर काम तवे पर होता है और ऐसे में तवा लगातार यूज होने पर काला पड़ जाता है. रोटी, (Chapati) पराठे और चीला बनाते समय तवे पर जमा आटा और तेल उसे कोयले की तरह काला बना देता है. देखने में भी ये बहुत बुरा लगता है और हाइजीन (Hygeine) के लिए भी परेशानी है. ऐसे में तवे पर जिद्दी कालापन इतनी बुरी तरह जम जाता है कि खूब रगड़ने के बाद भी तवा साफ नहीं हो पाता. अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि महज एक या दो रुपए में आपकी परेशानी हल हो सकती है और आपका तवा चमक जाएगा.
स्कैल्प पर जमा डैंड्रफ की मोटी परत भी हो जाएगी चुटकियों में साफ, बस बेकिंग सोडा से करें ये काम
काले तवे को साफ करने की आसान ट्रिक | trick for clean dirty tawa
काले तवे को साफ करने के लिए नींबू, नमक और शैंपू के शानदार नुस्खे को फॉलो करना चाहिए. इससे आपका तवा बिलकुल साफ हो जाएगा और इस पर जमा जिद्दी दाग और गंदगी भी हट जाएगी. इसके लिए आपको थोड़ा सा शैंपू चाहिए, जरा सा नमक और एक नींबू का रस. सबसे पहले तवे को गैस पर रखकर कुछ देर गर्म कर लें. अब गर्म तवे पर शैंपू डालिए, इसमें एक चम्मच नमक और जरा सा नींबू का रस एड कर दीजिए और पूरे तवे पर फैला दीजिए. अब नींबू का का छिलका इस तवे पर रगड़ना शुरू करें. इससे तवे पर जमा तेल और गंदगी धीरे धीरे साफ होने लगेगी. कुछ देर बाद गैस बंद कर दें और तवे को सिंक में रखकर डिश वॉश जेल और स्क्रब से रगड़ कर साफ करें. आप देखेंगे कि इससे तवा बिलकुल साफ हो गया है और उस पर जमा जिद्दी तेल और आटे के दाग भी साफ हो गए हैं.
एक दूसरा तरीका भी है जिसकी मदद से तवे पर जमा गंदगी साफ हो सकती है. एक कटोरी में थोड़ा सा नींबू का रस, नमक, जरा सा डिटर्जेंट और थोड़ी सी रेत मिक्स कर लीजिए. अगर रेत ना मिले तो ईंट को दरदरा पीस कर भी इसमें एड कर सकते हैं. अब स्क्रबर में इस सारे पेस्ट को लेकर तवे पर अच्छी तरह रगड़िए. इससे धीरे धीरे आपका तवा बिलकुल साफ हो जाएगा. आप चाहें तो काले और चिपचिपे तवे को साफ करने के लिए सफेद सिरका यानी व्हाइट विनेगर भी यूज कर सकते हैं. तवे को गर्म करके उसमें नींबू का रस और व्हाइट विनेगर डालें और स्क्रब से अच्छी तरह साफ करें. इससे भी आपका तवा बिलकुल चमक उठेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं