
आई मेकअप को पसंद करने वाले लोगों को पता है कि आईलाइनर मेकअप को पूरा करने के लिए कितना ज़रूरी होता है. चाहें बात डेलिकेट विंग की हो या फिर फर्दरिस्टिक डबल लाइनर की, दोनों में से कोई भी सही आईलाइनर के बिना पूरा नहीं हो सकता. आईलाइनर को इस्तेमाल करना वैसे भी बहुत आसान नहीं होता, क्योंकि अगर इसको इस्तेमाल करते वक्त आपका थोड़ा सा भी हाथ हिला तो पूरा मेकअप ही ख़राब हो सकता है. जब हमारे पास शुगर कॉस्मेटिक्स विंगमैन वॉटरप्रूफ माईक्रोलाइनर आया तो हमने इसे टेस्ट किया और जाना कैसे इसे इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही हमने ये भी ये भी पता लगाने की कोशिश की कि ये कितने वक्त तक मेकअप के साथ टिकता है.
शुगर कॉस्मेटिक्स विंगमैन वॉटरप्रूफ माईक्रोलाइनर के बारे में
ये आईलाइनर एक मज़बूत प्लास्टिक पेन फॉर्मेट में आता है, जिसकी मैट बॉडी फिनिश है. इसका नाम माइक्रोलाईनर एकदम प्रोडक्ट पर फिट बैठता है, क्योंकि इसका जो फाइन ब्रश है वो बहुत बारीक है. इसके शेड का नाम '01 आई विल बी ब्लैक' ह्यूमरस है. लॉन्ग लास्टिंग माईक्रोलाइनर,पिग्मेंटेड, वॉटरफ्रूफ, स्मज और ट्रांसफर प्रूफ होने के साथ ही 12 घंटे तक चलने का दावा भी करता है. 1.6 एमएल में आने वाले इस प्रोडक्ट की कीमत 499 रुपये है.
दमकती त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, होगा फायदा!
शुगर कॉस्मेटिक्स विंगमैन वॉटरप्रूफ माईक्रोलाइनर के बारे में हमारा रिव्यू
इस आई लाइनर की सबसे खास चीज़ इसकी निब है. जिसकी मदद से प्रोडक्ट से स्मूदली शार्प और नैरो लाइन खींची जा सकती है. खास तौर पर आंख के कॉर्नर पर विंग को बनाते वक्त ये कमाल का है. अगर आप चाहती हैं कि आपका आईलाइनर थिक हो तो इसमें भी ये मदद कर सकता है. इसकी निब बहुत फ्लैक्सिबल है, जिसकी मद से लाइट प्रेशर से लाइन को थिक किया जा सकता है. साथ ही इससे डिफरेंट स्टाइल्स बनाई जा सकती हैं. इसकी ये भी खासियत है कि ये लगाने के बाद जल्दी सूख जाता है. प्रोडक्ट लॉन्ग लास्टिंग है ऐसे में ये दिनभर चल जाता है. अगर आपकी लिड ऑयली हैं तो ऐसे में ब्लैक शेड को फेड करते वक्त लाइन ड्रॉ करें.
फाइनल थॉट
ये शानदार अफॉर्डेबल प्राइज़ में आने वाला प्रोडक्ट है, अगर आपने आईलाइनर मेकअप पर हाल-फिलहाल में बहुत ज़्यादा ध्यान देना शुरु किया है तो आप इसे इस्तेमाल कर सकती है. बेहद कॉम्पैक्ट इस प्रोडक्ट का ढक्कन आसानी से बंद किया जा सकता है. कॉम्पैक्ट होने की वज़ह से ट्रैवल करते वक़्त ये आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है. दिन के वक्त ऑयली लिड्स पर ब्लोटिंग की ज़रूरत होती है. ऐसे में शॉर्ट और थिक थोनों ही तरह की लाइन्स को बनाने में ये कारगर है.
बेस्ट स्किनकेयर के लिए अपनाएं ये 10 होम रेमेडीज, पिम्पल्स को होंगे दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं