विज्ञापन

केले के छिलके से भी दूर भाग सकते हैं मच्छर, जानें कैसे असर दिखाते हैं Banana Peels और कैसे करें इस्तेमाल

Mosquito Bites: केले के छिलके के इस्तेमाल से न केवल आप मच्छरों के प्रकोप से खुद को बचा सकते हैं, बल्कि अगर आपको मच्छर काट भी लें, तो ये तुरंत जलन या खुजली को शांत भी कर सकता है. आइए जानते हैं कैसे-

केले के छिलके से भी दूर भाग सकते हैं मच्छर, जानें कैसे असर दिखाते हैं Banana Peels और कैसे करें इस्तेमाल
केले के छिलके से कैसे भगाएं मच्छर?

Banana Peels For Mosquito Bites: अक्सर हम केला खाने के बाद उसका छिलका सीधे कूड़ेदान में फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले का छिलका सिर्फ कचरा नहीं, बल्कि एक प्राकृतिक औषधि की तरह भी काम कर सकता है? खासकर बारिश के मौसम में जब मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, तब यह बेहद उपयोगी साबित हो सकता है. केले के छिलके के इस्तेमाल से न केवल आप मच्छरों के प्रकोप से खुद को बचा सकते हैं, बल्कि अगर आपको मच्छर काट भी लें, तो ये तुरंत जलन या खुजली को शांत भी कर सकता है. आइए जानते हैं कैसे-

50 दिनों में 10Kg वजन कैसे कम करें? Fitness coach ने बताया बिना जिम और डाइटिंग के घट जाएगा मोटापा

केले के छिलके से कैसे भगाएं मच्छर?

दरअसल, केले के छिलकों से आने वाली तेज गंध मच्छरों को पसंद नहीं आती है. ऐसे में आप घर के कोने-कोने में केले के छिलके रख सकते हैं. इससे वहां मच्छर कम आएंगे. इससे अलग आप शाम के समय केले के छिलकों को जलाकर घर में घुमा सकते हैं. इससे निकलने वाले धुंआ और तेज गंध भी मच्छों का सफाया करने में असर दिखा सकती है.

मच्छर के काटने पर कैसे पहुंचाते हैं फायदा?
  • कई हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि केले के छिलके में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो मच्छर के काटने से हुई जलन, खुजली और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.
  • इन छिलकों में पॉलीसैकराइड और एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं और खुजली को शांत करते हैं. 
  • इन सब से अलग केले के छिलके में कुछ ऐसे प्राकृतिक एंजाइम भी पाए जाते हैं, जो मच्छर की लार में मौजूद प्रोटीन को तोड़ते हैं. इससे भी जलन और सूजन में तुरंत राहत मिलती है.
कैसे करें इस्तेमाल?
  • जलन और खुजली को शांत करने के लिए केले के छिलके के अंदर वाले हिस्से को मच्छर के काटे हुए स्थान पर रगड़ें. इससे आपको तुरंत राहत मिल सकती है.
  • अगर मच्छर के काटने के बाद स्किन पर लालिमा या उभार हो गया है, तो केले के छिलके का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है. इन छिलकों में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण उभार को तुरंत कम करते हैं और त्वचा को शांत करते हैं.

ऐसे में केले का छिलका फेंकने की बजाय आप मच्छरों की परेशानी से राहत पाने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com