विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2019

डिज़ाइनर पायल सिंघल ने इस फेस्टिव सीज़न के लिए शेयर किए Fashion Tips

इस फेस्टिव सीज़न भीड़ से अलग और स्टाइलिश दिखने में आपकी मदद करने आई हैं इंडियन डिज़ाइनर पायल सिंघल.

डिज़ाइनर पायल सिंघल ने इस फेस्टिव सीज़न के लिए शेयर किए Fashion Tips
A rack of clothing from Payal Singhal's line PS Men at the Curato store

इस फेस्टिव सीज़न भीड़ से अलग और स्टाइलिश दिखने में आपकी मदद करने आई हैं इंडियन डिज़ाइनर पायल सिंघल.  साल 1999 से फैशन वर्ल्ड में मशहूर डिज़ाइनर्स के आउटफिट में कई बॉलीवुड सेलेब्स देखे जाते हैं. वो खुद इस दिवाली के लिए आपको कुछ खास फैशन टिप्स दे रही हैं.

डिज़ाइनर पायल सिंघल के फैशन टिप्स

rjvp9dq

कूराटो में पायल सिंघल का मेन कलेक्शन

1. बोहो

अगर आप क्लासिक ट्रेडिशनल लुक की तलाश में हो तो बोहेमियन लुक से इंस्पायर्ड लुक को ट्राय करें. फ्रिंजेज़, टैसल्स, जंक एंड फंडी जूलरी और ईज़ी ब्रिज़ी क्लोदिंग आपको हटके लुक देगी. जैसे लहंगे पर फ्रिंज ट्रिम ब्लाउज़.

6dn76jgo

पेस्टल टोन्ड प्रिंट्स

2. प्रिंट्स एंड कलर्स पॉप

इस फेस्टिव सीज़न गोल्ड और रेड के कॉम्बिनेशन को पहनने से डरे नहीं. बल्कि इस सीज़न ब्राइट और नियॉन कलर्स ट्राय करें.

4dnk54co

फंकी और प्रिंट्स

3. ये और वो

इस बार कपड़े को मिक्स एंड मैच करके पहनें. अपने फेवरेट कपड़ों को फंकी दुपट्टे के साथ कैरी करें. या फिर साड़ी और ब्लाउज़ में एक्सपेरिमेंट करें.

5343iu1o

कपड़ों की डिटेल

4. स्टेटमेंट कपड़े

कभी-कभीर आपको सिर्फ भीड़ से अलग छा जाने वाले कपड़े की जरुरत होती है. इसलिए कुछ हटके स्टाइल ट्राय करें. जैसे धोती साड़ी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: