
इस फेस्टिव सीज़न भीड़ से अलग और स्टाइलिश दिखने में आपकी मदद करने आई हैं इंडियन डिज़ाइनर पायल सिंघल. साल 1999 से फैशन वर्ल्ड में मशहूर डिज़ाइनर्स के आउटफिट में कई बॉलीवुड सेलेब्स देखे जाते हैं. वो खुद इस दिवाली के लिए आपको कुछ खास फैशन टिप्स दे रही हैं.
डिज़ाइनर पायल सिंघल के फैशन टिप्स

कूराटो में पायल सिंघल का मेन कलेक्शन
1. बोहो
अगर आप क्लासिक ट्रेडिशनल लुक की तलाश में हो तो बोहेमियन लुक से इंस्पायर्ड लुक को ट्राय करें. फ्रिंजेज़, टैसल्स, जंक एंड फंडी जूलरी और ईज़ी ब्रिज़ी क्लोदिंग आपको हटके लुक देगी. जैसे लहंगे पर फ्रिंज ट्रिम ब्लाउज़.

पेस्टल टोन्ड प्रिंट्स
2. प्रिंट्स एंड कलर्स पॉप
इस फेस्टिव सीज़न गोल्ड और रेड के कॉम्बिनेशन को पहनने से डरे नहीं. बल्कि इस सीज़न ब्राइट और नियॉन कलर्स ट्राय करें.

फंकी और प्रिंट्स
3. ये और वो
इस बार कपड़े को मिक्स एंड मैच करके पहनें. अपने फेवरेट कपड़ों को फंकी दुपट्टे के साथ कैरी करें. या फिर साड़ी और ब्लाउज़ में एक्सपेरिमेंट करें.

कपड़ों की डिटेल
4. स्टेटमेंट कपड़े
कभी-कभीर आपको सिर्फ भीड़ से अलग छा जाने वाले कपड़े की जरुरत होती है. इसलिए कुछ हटके स्टाइल ट्राय करें. जैसे धोती साड़ी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं