Hair Growth: बाल लंबे और घने हों यह तो हर किसी की इच्छा होती है, लेकिन बालों को किस तरह बढ़ाया जाए यह कम ही लोग जानते हैं. लेकिन, आप घर के ही कुछ आसान से नुस्खों को आजमाकर बालों की कायापलट कर सकते हैं. दही और करी पत्ते का हेयर मास्क (Curry Leaves Hair Mask) भी ऐसा ही एक घरेलू उपाय है जो बालों की सभी दिक्कतों को दूर करने में असर दिखाता है. करी पत्ते में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद हैं. वहीं, विटामिन बी होने के चलते करी पत्ते बालों को जड़ों से सिरों तक फायदा देते हैं. यहां जानिए करी पत्ते और दही का हेयर मास्क किस तरह बनाकर बालों पर लगाया जा सकता है.
करी पत्ते और दही का हेयर मास्क | Curd And Curry Leaves Hair Mask
दही और करी पत्ते के हेयर मास्क से स्कैल्प की अच्छी सफाई हो जाती है. हेयर मास्क बनाने के लिए एक चम्मच करी पत्ते का पेस्ट आधा कप दही में मिलाएं. इस पेस्ट को स्मूद करके बालों पर जड़ों से सिरों तक लगाएं और 35 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ कर लें. बालों को चमक और निखार दोनों मिलेंगे. बालों की ग्रोथ (Hair Growth) बढ़ाने के लिए महीने में 2 से 3 बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है.
ये नुस्खे भी आते हैं कामबाल बढ़ाने के लिए करी पत्तों का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. करी पत्तों और नारियल तेल (Coconut Oil) का टोनर बनाकर बालों पर लगाने से बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. एक कटोरी नारियल तेल को आंच पर चढ़ाएं और उसमें करी पत्ते डालकर पका लें. इस तेल को छानकर बालों पर जड़ों से सिरों तक लगाने के बाद 1 से 2 घंटे बाद सिर धोकर साफ कर लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस हेयर मास्क को लगाने पर बालों को लंबे होने में मदद मिलती है.
करी पत्ते और मेथी का हेयर मास्क (Fenugreek Hair Mask) भी बनाया जा सकता है. रातभर मेथी के दानों को भिगोकर रखें और अगली सुबह पीस लें. इन दानों में करी पत्तों का पेस्ट भी मिला लें. बालों पर इस हेयर मास्क को आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें.
बालों पर सादा भी करी पत्तों का पेस्ट लगाया जा सकता है. इस पेस्ट को सिर की जड़ों से सिरों तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. करी पत्तों को पानी में डालकर उबालें. इस पानी को सिर धोने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं