
कुछ ही सालों पहले AHA 30% + BHA 2% पीलिंग सॉल्यूशन आया जिसने स्किनकेयर की दुनिया में कई बड़े बदलाव ला दिए. इसके लॉन्च के बाद एसिड पील और कैमिकल एक्सफोलिएशन जैसे कामों के लिए डरमेटोलॉजिस्ट के पास जाने की जरूरत नहीं बची. यूं तो काफी सारे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स मैजूद हैं जिन्हें लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से इस्तेमाल करते हैं लेकिन पीलिंग सॉल्यूशन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोडक्ट है.
जानें क्या होता है AHA 30% + BHA 2% पीलिंग साल्यूशन
AHA 30% + BHA 2% पीलिंग AHA सॉल्यूशन स्किन को एक्सफोलिए करके चमक लाता है. अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (AHA) स्किन की सबसे ऊपरी परत में चमक लाने के लिए एक्सफोलिएशन करता है. बीटा हाइड्रोक्सी एसिड (BHA) पोर्स को खोलने का काम करता है. ऐसे में ये दोनों एक साख मिलकर स्किन को चमकदार बनाने और रेडिएंट बनाने का काम करते हैं. इसके लगातार इस्तेमाल से स्किन सुधरता है साथ ही फाइन लाइन्स भी दूर हो जाती हैं.

इसकी सामग्री और इस्तेमाल करने का तरीका
ये सैलिसिलिक एसिड, लैक्टिक एसिड, टार्टरिक एसिड और साइट्रिक एसिड से मिलाकर बनाया जाता है. इसमें तस्मानियन पेपरबेरी भी होता है. ये एसिड के कारण स्किन पर होने वाली जलन को कम करता है. इसके साथ ही इसमें विटामिन बी 5 भी होता है जो हीलिंग में मदद करता है और काली गाजर जो कि एंटीऑक्सीडेंट का काम करती है. इसका पीएच लगभग 3.6 होता है. ये पूरा मिक्सचर एलकोहल, आयल, सिलिकॉन, नट और गुलेटन रहित होता है. इतना ही नहीं ये पूरी तरह से शाकाहारी होता है.
क्योंकि इसमें बहुत अधिक मात्रा में एसिड होते हैं, इसलिए इसका उपयोग केवल तभी किया जाना चाहिए जब आप एसिड एक्सफोलिएशन कर चुके हों और आपकि स्किन बहुत ज्यादा सेनसेटिव ना हो. इसके साथ ही इसका इस्तेमाल सेनसेटिव, छीली या रफ स्किन पर नहीं किया जाना चाहिए. इसे 10 मिनट से ज्यादा स्किन पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए और इसे सप्ताह में दो बार से अधिक इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. यह आपकी स्किन में सन सेनसिटिविटी बढ़ा सकता है, खासकर सनबर्न की संभावना. ऐसे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें साथ ही स्किनकेयर के लिए स्किन को कपड़े से जरूर ढकें. इसके साथ ही धूप में कम से कम निकलने की कोशिश करें.
जानें टिक टॉक पर ट्रेंड कर रहे सॉक कर्ल हेयरस्टाइल के बारे में
AHA BHA पीलिंग सॉल्यूशन के फायदे
AHA BHA की दोगुनी पावर आपकी स्किन को दोगुना एक्सफोलिएट करती है.
यह त्वचा की सतह के नीचे जमा हुए पोर्स की सफाई करता है और उन्हों खोल देता है जिससे आपकी स्किन सांस ले सके.
ये चेहरे पर मैजूद दाग धब्बों को गायब कर देता है.
ये स्किन की कहीं ज्यादा रेडिएंट बना देता है.
ये स्किन में चमक पैदा कर देता है.
स्किन पर मैजूद फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है.
ये झुर्रियों को खत्म करने में मदद करता है.

पीलिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल कैसे करें
अपने चेहरे को साफफ करें और अपनी स्किन के पूरी तरह से सूखने का इंतजार करें. इस प्रोडक्ट को गीली स्किन पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अपनी उंगलियों की मदद से इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. आंख के आस-पास की जगह पर इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें. इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा साफ कर लें. इस वक्त इस बात का खास ध्यान रखे की ये आपकी आंखो में और आंखों के आस पास ना लगे.
पैकेजिंग और फॉर्मूला
साधारण AHA BHA पीलिंग सॉल्यूशन एक कांच की बोतल में आता है और इसमें 30ml प्रोडक्ट होता है. इसमें एक ड्रॉपर होता है जो प्रोडक्ट को आसानी से निकालने में मदद करता है. यह कांच से बना है और एक और ट्विस्ट-अप कैप के साथ आता है, जिसमें इसकी ड्रॉपर लगी होती है, ऐसे में इसे ट्रैवलिंग के दौरान और स्टोर करते समय सावधानी बरतें.
इसके फॉर्मूला की बात करें तो ये लिक्विड होता है. इसका रंग बल्ड के जैसा गहरा लाल होता है. इसका बहुत पतला होता है जिसके कारण ये आसानी से बह जाता है. इसे बहुत ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल नहीं करते ऐसे में इसे निकालते वक्त ध्यान रखें.
AHA BHA पीलिंग सॉल्यूशन का यूं करें इस्तेमाल
एक पंप पूरे चेहरे पर अप्लाई करने के लिए काफी होता है. ऐसे में इस प्रोडक्ट को आप लंबे वक्त तक स्टोर करके इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रखें की डिस्पेंसर के लास्ट से नहीं छूना चाहिए जब तक की इसे अंदर वापस ना रख दें. पीलिंग सॉल्यूशन गहरे लाल रंग का होता है, लेकिन जब इसे त्वचा पर लगाया जाता है, तो इस पर एक क्रीमी गुलाबी रंग दिखाई देता है. इसे लगाने से पहले सुनिश्चित कर ले कि आपकी स्किन पिंपल्स या रेजर कट्स ना हों क्योंकि यह स्किन पर हल्की जलन पैदा करता है.

AHA BHA पीलिंग सॉल्यूशन के फायदे और नुकसान
फायदे:
इससे आप अपने घर पर आराम में कैमिकल स्किनकेयर ट्रीटमेंट ले सकते हैं.
इसके फॉर्मूला में एलकोहल और गुलेटिन जैसी चीजों मैजूद नहीं होती और ये वैज्ञानिक रूप अच्छा स्किनकेयर प्रोडक्ट है.
कम पैसे में आपतो अच्छी मात्रा में प्रोडक्ट मिलता है.
महज एक बार इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन फ्रेश फील करती है.
लगातार इस्तेमाल से आपकी स्किन पर मैजूद दाग धब्बे हल्के पड़ जाते हैं.
नुकसान:
अगर किसी को एसिड एक्सफोलिएशन के बारे में जानकारी नहीं है और ये नहीं पता कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, तो इसके गलत इस्तेमाल से स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले पूरी जानकारी अच्छे से ले लें.
सभी की स्किन एक दूसरे के काफी अलग होती है ऐसे में रिजल्ट भी अलग अलग देखने को मिलते हैं. इसका अलग धीमे धीमे देखने को मिलता है ऐसे में स्किन में जरूरी बदलाव देखने के लिए इसके इस्तेमाल लंबे वक्त तक लगातार किया जाना चाहिए.
आलिया भट्ट से सीखें बेस्ट मेकअप टिप्स, यहां देखें उनके 8 सबसे शानदार लुक्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं