बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन के दौरान एथिनिक लुक में बहुत ही खूबसूरत नज़र आईं है.लेकिन उनके लुक्स की लिस्ट तो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है.आप उनका यह सलवार कमीज वाला लुक ही देख लीजिए. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने ब्लू पैटर्न वाले सलवार कमीज को वियर किया है जिसका कमीज स्लीवलेस है और उसका बॉर्डर तासेल्स और एम्ब्रोइडरी वाला है.उन्होंने इसे शीयर दुपट्टे और चौड़े वाले ट्राउजर के साथ पेयर किया, दोनों में मैचिंग बॉर्डर डिटेलिंग थी, सारा ने इसे रंग-बिरंगी जूती एक्सप्रेस की जूतियों और लटकते हुए झुमके के साथ पूरा किया. उनका हेयरस्टाइल सॉफ्ट कर्ल्स वाला है और डार्क आई मेकअप से अपने लुक को पूरा किया.
सलवार सूट हमेशा सारा के प्रदर्शनों की लिस्ट का हिस्सा रहा है. आप पहले से ही जानते होंगे कि उनका पसंदीदा क्या है और अगर आपने सफेद चिकनकारी सलवार सूट का गेस किया है तो आप बिलकुल सही है, क्रोकेट ट्रिमिंग और मैचिंग कॉटन के दुपट्टे के साथ तीन-क्वार्टर के कुर्ते में, वह समर रेडी लग रही है.
सारा अपने सादे-से कुर्ते में भी स्टाइल का तड़का लगा ही देती है.उनका सबसे लोकप्रिय लुक वो था जिसमें उन्होंने कलरफुल दुपट्टा पेयर किया है. यहां उन्होंने अपने सफेद कुर्ता और पलाज़ो पैंट के साथ गुलाबी और पीले रंग का दुपट्टा पहना था और इसे मल्टीकलर जूती के प्यारे सेट के साथ पूरा किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं