
बॉलीवुड के रॉयल फैमिली से आने वाली 29 वर्षीय एक्ट्रेस सारा अली खान, जिनका लगभग 55 करोड़ नेटवर्थ है. जबकि उनके पिता सैफ अली खान का 1200 करोड़ का नेटवर्थ है. होने के बावजूद वह मां अमृता सिंह की मंजूरी के बिना एक टिकट भी भी नहीं खरीद सकती हैं. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी मां उनका फाइनेंस संभालती हैं. यहां तक की उनकी गूगल पे अकाउंट भी उनकी मां के फोन से लिंक है, जिसके चलते वह जो भी खर्चा करती हैं अमृता सिंह को सब चीज की खबर रहती है.
टाइम्स नाओ समिट 2025 में सारा अली कान ने फाइनेंस के मुद्दों पर मजाक करते हुए कहा कि वह अपनी मां की हां के बिना एक टिकट भी बुक नहीं कर सकती हैं. उन्होंने कहा, "मैं इस बात को लेकर सजग और सावधान रहती हूं कि मैं अपना पैसा कहां खर्च करती हूं. मुझे पैसे फिजूलखर्ची में खर्च करना पसंद नहीं है. लेकिन हां, थोड़ा-बहुत खर्च करना...क्यों नहीं? मुझे ट्रैवल करना पसंद है, इसलिए मैं इसके लिए पैसे बचाती हूं. मेरे पास हर्मीस बैग नहीं है; मेरी मां के पास है और मैं उनसे उधार लेती हूं. मैं चीजों में उपयोगिता तलाशती हूं. मैं एक दिन शनैल बैग खरीदने की ख्वाहिश रखती हूं. लेकिन अगर आप जारा में सहज हैं, तो यह भी बढ़िया है!"
आगे उन्होंने अपने फाइनेंस पर बात करते हुए कहा, मैंने छोटी छोटी चीजें अलग अलग जगहों पे सीखी हैं. आपको निवेश कना चाहिए. मेरी मां मेरा पैसा संभालती हैं. यहां तक की मेरा जीपे अकाउंट भी उनसे लिंक है, जिसके चलते ओटीपी उनके पास आता है. पॉकेट मनी तो भूल जाइए मैं एक टिकट भी उनके बिना नहीं खरीद सकती. मैं कहती हूं, मां क्या मुझे ओटीपी बता सकते हो. वह जानती हैं मैं कहां हूं. जो थोड़ा भी छिपा था वो भी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम ने रिवील कर दिया.
गौरतलब है कि सारा अली खान, सैफ अली खान औऱ उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की बेटी हैं. उन्होंने 2018 में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म से डेब्यू किया था. वहीं सिंबा, कुली नंबर वन, लव आजकल और स्काईफोर्स जैसी फिल्मों में वह नजर आ चुकी हैं. जबकि उनकी अपकमिंग फिल्म अनुराद बासु की इन दिनों है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं